Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर भाजपा ने आयोजित की विविध निबंध प्रतियोगिता 

ठाणे [ युनिस खान ] देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र के मीडिया विभाग की ओर से “पिछले 75 सालों में देश ने क्या हासिल किया है” और क्या करना बाकी है ,इस विषय पर ‘राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है।  प्रतियोगिता सभी उम्र के नागरिकों के लिए खुली है और पहले तीन विजेताओं को क्रमशः 75,000 रुपये, 50,000 रुपये और 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि हमारा देश आजादी के 74 वर्ष पूरे करने के बाद 15 अगस्त 2021 को अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।  पिछले 74 वर्षों में देश ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। साथ ही, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। कई अवसरों का लाभ उठाए लेकिन कई अवसरों को खो दिया।  देश ने अर्थव्यवस्था, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, सामाजिक सुधार जैसे कई क्षेत्रों में प्रगति की है लेकिन साथ ही अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।  देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इन सबका जायजा लेने का समय आ गया है।  देश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के निबंध चार हजार से पांच हजार शब्दों के होने चाहिए, उनमें प्रविष्टियों के संदर्भ का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए और निबंधों पर शोध किया जाना चाहिए।  इस निबंध प्रतियोगिता के अवसर पर, राज्य के नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे विभिन्न विषयों पर व्यापक अध्ययन करें और एक निश्चित विश्लेषणात्मक भूमिका से लिखें।  प्रतियोगिता के निबंध 25 नवंबर तक bjpmedia@mahabjpmedia.org पर ई-मेल द्वारा भेजे जाने चाहिए।  विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 25 विषयों की सूची निर्धारित की गई है और उनमें से एक मराठी, हिंदी या अंग्रेजी में लिखा जाना चाहिए।  प्रत्येक भाषा के लिए अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था की गयी है।  प्रतियोगिता के विषय और नियम की सूची प्रदेश भाजपा के मनोगत एप पर उपलब्ध है।  इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।  ऐप https://bit.ly/3fhfYRp पर भी उपलब्ध है।

संबंधित पोस्ट

वैक्सीनेशन आन व्हील ठाणे जिला न्यायालय में , पालकमंत्री व महापौर ने वकीलों से स्थापित किया संवाद

Aman Samachar

फेरीवालों की सूची को अपडेट करने का काम जारी रहेगा – मनपा आयुक्त 

Aman Samachar

राजीव गांधी फ़्लाइओवर की मरम्मत के चलते भिवंडी में वाहनों के मार्ग परिवर्तन

Aman Samachar

अदालतों के कामकाज पर कोरोना का असर रोकने का सुनिश्चित प्रयास किया जाए – न्यायमूर्ति अभय ओक

Aman Samachar

अभिनेता नरेंद्र कुमार की भोजपुरी फ़िल्म प्रोडक्शन न. 1 का शुभ मुहूर्त मुंबई में हुआ सम्पन्न

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म तोहार अँखिया के काजल हमार जान ले गईल का ट्रैलर रिलीज होते ही वायरल

Aman Samachar
error: Content is protected !!