Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

गरीब जरुरामंद लोगों के भूख मिटाने का सहारा बने दानदाताओं के मुफ्त भोजनालय

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना के लाक डाउन व आर्थिक मंदी से परेशान आम आदमी तक सरकारी सेवाएं नहीं पहुँचने से लोगों का बुरा हाल है। कलवा पूर्व हिन्दी भाषी आम लोगों की बस्ती भास्कर नगर में राकांपा उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा चलाये जाने वाले मुफ्त भोजन केंद्र लोगों के लिए तिनके का सहारा बना है।

               कोरोना काल में गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली शिव भोजन थाली की संख्या बढाकर उसकी कीमत 10 रूपये से 5 रूपये करने के बाद अब मुफ्त कर दिया गया है। लेकिन क्या शिव भोजन थाली केंद्र गरीबों की बस्ती में गरीबों  भोजन उपलब्ध करने की स्थिति में या उन इलाकों में केंद्र खुले हैं।  कुछ भी हो सरकारी योजना सिर्फ सरकारी योजना ही होती है। कलवा पूर्व भास्कर नगर में राकांपा उपाध्यक्ष गुप्ता ने गरीबों , जरुरतमंदो के लिए मुफ्त भोजन देने की योजना शुरू किया है। उनका कहना है कि कोरोना काल में आम आदमी रोजी रोटी  संकट में आ गया है। लोगों का काम धंधा बंद होने से दो समय का भोजन जुटाना मुश्किल होने लगा है।  सरकारी सेवाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुँचता है। गरीबों व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया करने के लिए सामूहिक भोजन केंद्र शुरू किया है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए लोगों लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कार्यकर्ताओं को को परिश्रम करना पड़ता है।

संबंधित पोस्ट

धोबीघाट के रहीवासियों को मिला अलॉटमेंट लेटर

Aman Samachar

मालेगांव से मुंबई के गोवंडी , मानखुर्द में बिक्री के लिए लाया जा रहा गोमांस जब्त 

Aman Samachar

 सिविल 20 इंडिया के रूप में ₹50 करोड़ की मानवीय परियोजना की श्री माता अमृतानंदमयी ने घोषणा की 

Aman Samachar

पीएनबी के कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की

Aman Samachar

ठाणे जिले के लिए राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन की दर घोषित 

Aman Samachar

महिला अत्याचार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राकांपा ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान 

Aman Samachar
error: Content is protected !!