



ठाणे [युनिस खान ] महिला अत्यचार के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। ठाणे शहर जिलाध्यक्ष पल्लवी जगताप के मार्गदर्शन में ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
गृह निर्माण मंत्री डा जितेंद्र आव्हाड और राकांपा ठाणे शहर के अध्यक्ष आनंद परांजपे, मनपा में गटनेता नजीब मुल्ला, संघर्ष महिला संघ की श्रीमती रुता आव्हाड, विपक्ष के नेता अशरफ शानू पठान, वरिष्ठ नेता सैयद अली अशरफ के मार्गदर्शन में महिला अध्यक्षा सुजाताताई घग , मुंब्रा कलवा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान के चलाया गया है। इस हस्ताक्षर अभियान में कलवा-मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष पूजा शिंदे, मनपाड़ा-माजीवाड़ा ब्लाक की कार्याध्यक्ष अश्विनी वैद्य, चेंदनी कोलीवाड़ा विभाग की अध्यक्ष नंदिनी मुदलिया, कलवा ब्लैक अध्यक्ष श्रुति कोचरेकर, पूजा दामले, सोनी चौहान, विद्या पाटिल, सीमा बड्डे, मनीषा बोडगे, सुरक्षा रयत समेत अनेक युवतियों ने भाग लिया था।