ठाणे [ युनिस खान ] घोडबंदर रोड पर तीव्र गति से जा रहा ट्रेलर मेट्रो वैरिकेट से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक घायल हो गया जिसे निकट की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार तडके करीब पौने पांच बजे टाटा ट्रेलर क्रमांक एन एल 01 / ए बी 0111 घोडबंदर रोड पर भाईंदर पाडा सीएनजी पम्प के निकट मेट्रो वैरिकेट से टकरा गया। इस दुर्घटना में घायल ट्रेलर चालक को पास की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया दिया गया है। कासर वडवली पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Attachments area