Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड के श्री महेंद्र शाह समूह का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] देश में सिंगल विंडो लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी, वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड ने श्री महेंद्र शाह को एमडी से वी ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा की है। उन्हें लॉजिस्टिक्स के कारोबार में 47 वर्षों का शानदार अनुभव प्राप्त है, और उन्होंने संगठन को वर्तमान में इस मुकाम तक पहुंचाने तथा बड़े पैमाने पर विस्तार करने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। वह पिछले 25 सालों से इन सब चीजों की कमान संभाल रहे हैं, और निश्चित तौर पर इस पदोन्नति के बाद उनका उत्साह व जोश कई गुना बढ़ जाएगा।इस विरासत को जारी रखते हुए, वे लंबे समय की योजना बनाने, व्यापार एवं विस्तार की रणनीति तैयार करने, और नीति-निर्माण का नेतृत्व करने के साथ साथ बोर्ड का मार्गदर्शन करेंगे, तथा दीर्घकालिक उद्देश्यों एवं प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाना भी सुनिश्चित करेंगे।

       अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी पदोन्नति के बारे में बात करते हुए, श्री महेंद्र शाह ने कहा,”व्यवसाय का नेतृत्व करने में मेरी जिम्मेदारियाँ अब और बढ़ गई हैं जो मेरे लिए खुशी की बात है। अब मैं दोगुने उत्साह के साथ बेहद कारगर टेक्नोलॉजी तथा कस्टमाइज़्ड सॉल्यूशन के जरिए लॉजिस्टिक के क्षेत्र में सबसे बेहतर बनने के कंपनी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। पारिवारिक व्यवसाय होने के नाते परिवार के अन्य सदस्यों, जो निदेशक और बोर्ड के सदस्य भी हैं, का सहयोग बेहद जरूरी है। हम ग्राहकों को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हुए इस श्रेणी में सर्वोत्तम एकीकृत समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकजुट और सहयोगी टीम के रूप में काम करेंगे, ताकि हमारे ग्राहकों की संतुष्टि और खुशी सुनिश्चित हो सके।“

        इससे पहले, श्री शाह ने समूह के प्रबंध निदेशक के रूप में कारोबार का संचालन और संगठन का नेतृत्व करते हुए “बदलाव लाने वाले एजेंट” की भूमिका निभाई। अपनी दूरदर्शी सोच और लंबे समय की योजना के साथ इस कारोबार में सबसे आगे रहते हुए, उन्होंने व्यवसाय के बदलते माहौल के अनुरूप संगठन के विस्तार और विकास को सुनिश्चित किया। उनका मानना है कि लॉजिस्टिक्स और परिवहन के क्षेत्र काम करने वाले लोगों की ज्यादा जरूरत होती है, और इस उद्योग के लिए इंसानी रिश्ते तथा सबसे बेहतर सेवा बेहद महत्वपूर्ण हैं, और श्री शाह को इन दोनों में महारत हासिल है।

          समूह की ब्रांड छवि से लेकर बेहतर टेक्नोलॉजी को कायम रखने, टी-एंड-डी (T&D) पहल, कारोबार के विस्तार, और इसी तरह की अन्य चीजों में उन्होंने हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है। उनके द्वारा शुरू की गई कई पहलों को सर्वश्रेष्ठ और इस उद्योग जगत में पहली बार उठाया गया कदम बताया जाता है।

संबंधित पोस्ट

ठाणे जिले में एक दिन में 1 लाख 41 हजार नागरिकों का टीकाकरण

Aman Samachar

एका के ई-एलसीवी (e-LCV) को CMVR प्रमाणन के साथ-साथ मिली मंजूरी

Aman Samachar

जिले के समग्र विकास के लिए राज्य और केंद्र प्रायोजित योजनाओं में तेजी लाएं  –  कपिल पाटिल

Aman Samachar

केन्द्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटिल की उपस्थिति में दिवा के अनेक शिवसैनिक भाजपा में शामिल 

Aman Samachar

हत्यारा के हुंकार ने भोजपुरी इंडस्ट्री को अपनी ओर किया आकर्षित

Aman Samachar

वैक्सीनेशन आन व्हील ठाणे जिला न्यायालय में , पालकमंत्री व महापौर ने वकीलों से स्थापित किया संवाद

Aman Samachar
error: Content is protected !!