ठाणे [ युनिस खान ] एक दूसरे के त्यौहार में हिन्दू – मुस्लिम मिलकर खुशियाँ बांटते है यह हमारी संस्कृति है। कुछ लोग अपने राजनितिक स्वार्थ के लिए लोगों को बांटने का कार्य कर रहे हैं इसके बावजूद देश में एकता और भाईचारे का संबंध मजबूत बना हुआ है। इस आशय का उदगार राकांपा विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड ने व्यक्त किया है।
आज रक्षा बंधन के त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू मुस्लिम बहनें राकांपा कार्यालय कम्पौंड में आकर विधायक डा आव्हाड , शहर अध्यक्ष सुहास देसाई को राखी बांधी। इसमें कलवा मुंब्रा समेत शहर के विविध क्षेत्रों से हिन्दू मुस्लिम बहनें आई। इस अवसर पर डा आव्हाड ने कहा कि देश में आदिवासी महिलाओं के दुष्कर्म कर नंगा घुमाया जा रहा है उनकी रक्षा की जिम्मेदरी सरकार नहीं निभा रही है। आज बड़ी संख्या में बहनें आई हैं यह दशकों की सेवा का नतीजा है एक दिन का काम नहीं है। हमने इन महिलाओं को हमने न सिर्फ बहन माना है बल्कि एक भाई के रूप में हमेशा हमने रक्षा भी किया है। दोनों समुदाय में किसी का भी त्यौहार हो सभी मिलकर त्यौहार मनाते हैं।