Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

रेनो’ अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन की काइगर, ट्राइबर और क्विड कारों के साथ मनाएं फेस्टिव सीजन

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] रेनो इंडिया अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन की पूरी रेंज लॉन्च करने की घोषणा कर काफी उत्साहित है, जिसमें कंपनी के नए प्रॉडक्ट्स, काइगर ट्राइबर और क्विड का पूरा संकलन शामिल है। स्टाइलिश और शहरी सुविधाओं के फीचर्स के अनोखे मिश्रण से लैस अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन त्योहार के सीजन में उत्साह और उमंग का माहौल बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

         रेनो इंडिया का अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन शानदार बाहरी डिजाइन का दावा करता है। यह खूबसूरती और अनोखे स्टाइल के बेहतरीन मिश्रण की शानदार झलक पेश करता है। इस गाड़ी की खूबसूरती सभी के मन को मोहित कर लेती है। बेहतरीन स्टेल्थ ब्लैक बॉडी कलर के साथ स्टारडस्ट सिल्वर ऐक्सेंट्स इस लिमिटेड एडिशन की कार की बाहरी सजावट में चार चाँद लगाते हैं। ट्राइबर और क्विड के लिए स्टेल्थ ब्लैक एक्स्टीरियर कलर इस रेंग में एक नया संकलन है।

       अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन की कारें सड़क पर दमदार और आकर्षक मौजूदगी दर्ज कराती है। सड़क पर चलती इस कार को एकबारगी नजर उठाकर देखने के लिए कारों के दूसरे शौकीन मजबूर हो जाएंगे। अर्बन नाइट के इंटीरियर्स में आपको स्मार्ट मिरर मॉनिटर्स ऑफर किए जाते हैं। केबिन में सभी के मन को लुभाने वाली अनुकूल और आधुनिक लाइटिंग सिस्टम के साथ जगमगाती स्कफ प्लेट उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करती है। स्मार्ट मिरर मॉनिटर 9.66 इंच की कलर स्क्रीन के साथ मिलने वाला अपनी तरह का अनोखा फीचर है। इसमें अजस्ट किए जाने वाले व्यू एंगल्स के साथ कार के भीतर बैठे-बैठे पीछे आ रही ट्रैफिक को देखने की क्षमता दोगुनी हो जाती है। इसमें अगले और पिछले कैमरा रिकॉर्डिंग के लिए मॉनिटर की सुविधा दी गई है। रेकॉर्डेड कॉन्टेंट को डाउनलोड करने के लिए इसमें वायरलेस फोन कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की गई है।

         रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक, श्री वेंकटरराम मामिल्लापल्ले ने नई लॉन्चिंग पर अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “रेनो के पूरे परिवार के लिए यह रोमांचक  घोषणा है, जिसमें हमारे डीलर, इंडस्ट्री और कर्मचारी शामिल हैं। युवा उपभोक्ता जबर्दस्त अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन के साथ अपनी पर्सनैलिटी का बोल्ड अंदाज पेश करेंगे। उपभोक्ताओं को नए-नए अनुभव प्रदान करने के लिए यह हमारे समर्पण की झलक पेश करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह लिमिटेड एडिशन बढ़ते हुए रेनो के परिवार में अन्य कई उपभोक्ताओं का स्वागत करने में सक्षम होगा।

संबंधित पोस्ट

पीएनबी को मिला “राजभाषा कीर्ति” पुरस्कार

Aman Samachar

लोधा अपर ठाणे में टोरेंट पावर कंपनी ने किया 22 के वी स्विचिंग स्टेशन का उद्घाटन

Aman Samachar

एक्सपीरियन’को एवरेस्ट ग्रुप ने ‘टॉप एम्प्लॉयर्स फॉर टेक टैलेंट इन इंडिया’के रूप में दी मान्यता

Aman Samachar

मनपा मुख्यालय में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई व सुरक्षा कड़ी करने का आयुक्त ने दिया निर्देश 

Aman Samachar

जल शुद्धिकरण की 11 यूनिट व क्लोरीनेशन का एक प्लांट बंद होने से अशुद्ध पानी की आपूर्ति – अशरफ पठान

Aman Samachar

लायंसगेट प्ले ने ‘हिकप्स एंड हुकअप्स’ सीज़न 2 किया घोषित; लारा दत्ता व प्रतीक बब्बर निभाएंगे मुख्य भूमिका

Aman Samachar
error: Content is protected !!