Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा अस्पताल में भर्ती के लिए आई नर्सों को फर्श पर बैठाने का राकांपा ने किया विरोध 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा अस्पताल में नर्स की भर्ती के लिए आई इच्छुक उम्मीदवारों को जमीन में बैठाने का राकांपा अजीत पवार गुट ने विरोध किया।  इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मनपा उपायुक्त गजानंद गोदापुरे से मिलकर मांग की कि भर्ती के लिए आने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।  मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 मरीजों की मृत्यु के बाद डाक्टरों व नर्स की भर्ती शुरू है। नर्स की भर्ती के लिए आज करीब 400 उम्मीदवार नर्सें आई थी।

     मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 मरीजों की मृत्यु के बाद आरोग्य विभाग में डाक्टर और नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। आज भर्ती के लिए आई प्रशिक्षित नर्सों को फर्श पर बैठे देख राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन शेख और ठाणे शहर युवा अध्यक्ष वीरू वाघमारे के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने मनपा मुख्यालय उपायुक्त गोदापुरे से मिलकर कहा कि मनपा में भर्ती के लिए आने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी करना चाहिए।  जमीन पर बैठने की स्थिति नहीं आना चाहिए।
     मनपा उपायुक्त गोदापुरे ने बताया कि नर्सों की भर्ती के लिए 7 दिन की सूचना पर 400 नर्से भर्ती के लिए आई। सुबह से उन्हें सारी सुविधा दी गयी इसी दौरान एक आवश्यक बैठक के चलते नर्सो को एक घंटे का बाहर इंतजार करना पड़ा है। भर्ती प्रक्रिया तेज गति से पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।  60 से अधिक नर्सों का साक्षात्कार हो गया है। किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। इसके बाद डाक्टरों की भर्ती है।

संबंधित पोस्ट

 पीएनबी डिजिटल रुपया एप के माध्यम से सीबीडीसी-यूपीआई अंतरपरिचालन का किया शुभारंभ 

Aman Samachar

राकांपा के रोजगार मेले में 80 लोगों को मिली मौके पर नौकरी

Aman Samachar

एंटीजन जांच के बगैर प्रवेश देने वाले दो माल्स से मनपा ने वसूले एक लाख रुपये दंड 

Aman Samachar

चेन्नई सुपर किंग्स ने टीवीएस यूरोग्रिप टायर्स के साथ आईपीएल 2022 के लिए जर्सी किया प्रदर्शित 

Aman Samachar

सुमन अग्रवाल पुनः बनीं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव 

Aman Samachar

फ़िल्म इंडस्ट्री में होने वाली हरेक संघर्ष की कहानी हैं सिनेमा जिंदाबाद

Aman Samachar
error: Content is protected !!