Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा अस्पताल में भर्ती के लिए आई नर्सों को फर्श पर बैठाने का राकांपा ने किया विरोध 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा अस्पताल में नर्स की भर्ती के लिए आई इच्छुक उम्मीदवारों को जमीन में बैठाने का राकांपा अजीत पवार गुट ने विरोध किया।  इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मनपा उपायुक्त गजानंद गोदापुरे से मिलकर मांग की कि भर्ती के लिए आने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।  मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 मरीजों की मृत्यु के बाद डाक्टरों व नर्स की भर्ती शुरू है। नर्स की भर्ती के लिए आज करीब 400 उम्मीदवार नर्सें आई थी।

     मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 मरीजों की मृत्यु के बाद आरोग्य विभाग में डाक्टर और नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। आज भर्ती के लिए आई प्रशिक्षित नर्सों को फर्श पर बैठे देख राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन शेख और ठाणे शहर युवा अध्यक्ष वीरू वाघमारे के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने मनपा मुख्यालय उपायुक्त गोदापुरे से मिलकर कहा कि मनपा में भर्ती के लिए आने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी करना चाहिए।  जमीन पर बैठने की स्थिति नहीं आना चाहिए।
     मनपा उपायुक्त गोदापुरे ने बताया कि नर्सों की भर्ती के लिए 7 दिन की सूचना पर 400 नर्से भर्ती के लिए आई। सुबह से उन्हें सारी सुविधा दी गयी इसी दौरान एक आवश्यक बैठक के चलते नर्सो को एक घंटे का बाहर इंतजार करना पड़ा है। भर्ती प्रक्रिया तेज गति से पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।  60 से अधिक नर्सों का साक्षात्कार हो गया है। किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। इसके बाद डाक्टरों की भर्ती है।

संबंधित पोस्ट

शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी को जलाकर मारने का किया प्रयास

Aman Samachar

एगॉन लाइफ ने 99.25% दावा निपटान अनुपात किया हासिल

Aman Samachar

 छठ पूजा की अनुमति देने के निर्णय का उत्तर भारतीय समाज ने किया स्वागत 

Aman Samachar

  सरोगेट माताओं व एग डोनर्स को कवर करने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी बनी एगॉन लाइफ

Aman Samachar

सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के पहले दिन 1500 कर्मचारियों ने लिया लाभ 

Aman Samachar

 नींद से महरूम हैं तो तत्काल इलाज कराने की जरूरत है –  डॉ. अर्णब बेरा

Aman Samachar
error: Content is protected !!