




इस अवसर पर प्रमोद पांडेय,मुलगेन्द्र सिंह,विकासमणि त्रिपाठी,नीरज सिंह,मानवीय सिंह,सचिदानंद मिश्रा, राजेश शर्मा,राधेकृष्ण शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि हम सीखड़,चुनार क्षेत्र के हर गांव के विकास के लिये कटिबद्ध हैं और 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने पत्रकार एवं समाजसेवी छोटेलाल शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे मुंबई और उत्तर प्रदेश में समान रूप से सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।