Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

वाकिंग करने वाले 32 लोगों पर मामल दर्ज , 18 लोगों से प्रति व्यक्ति एक हजार रूपये दंड वसूल

नवी मुंबई [ युनिस खान ] ब्रेक द चैन योजना के तहत संचारबंदी में मार्निंग वाक् के लिए बाहर निकले 32 लोगों के खिलाफ मनपा कार्रवाई कर एंटीजन टेस्टिंग किया है। इसमें 2 लोग पॉजिटिव मिले जिन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।   मनपा ने पहली बार वाकिंग करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर  18 लोगों से प्रति व्यक्ति एक हजार के अनुसार 18 हजार रूपये दंड वसूल किया है।

                 महाराष्ट्र  शासन की ओर से राज्य में ब्रेक द चैन के तहत संचारबंदी लागू है।  लोगों को आवश्यक कार्य  आलावा घर से बाहर निकलने पर रोक है।  इसके बावजूद लोगों के मार्निंग व इवनिंग वाक् के लिए जाने की जानकारी मिल रही थी।  26 अप्रैल को बेलापुर विभाग के अधिकारी व सहायक आयुक्त शशिकांत तांडेल ने एन आर आय पुलिस के वरिष्ठ  निरीक्षक रविन्द्र पाटील के साथ संयुक्त कार्रवाई किया।  एन आर आय संकुल परिसर में इवनिंग वाक् के लिए घर से बाहर निकले 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई में 18 लोगों से एक हजार रूपये प्रति व्यक्ति दंड वसूल  किया।  मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने मार्निंग व इवनिंग वाक् करने के लिए आवश्यक कार्य के बगैर घर से   बाहर निकलने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ एंटीजन टेस्टिंग करने का आदेश दिया है। मनपा ने आवश्यक कार्य के बगैर घर से बाहर निकलकर कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया है। बेलापुर विभाग में ज्वेल आफ नवी मुंबई में मार्निंग वाक् करने गए 32 लोगों के खिलाफ कानूनी अपराध दर्ज कर उनकी एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 2   लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  नगरी आरोग्य केंद्र के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी को सूचित कर दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों  कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया है।  मनपा आयुक्त बांगर ने अनावश्यक कारणों से घरों से बाहर न निकलकर कोरोना नियंत्रण में नागरिकों से सहयोग का आवाहन किया   है।

संबंधित पोस्ट

भोजपुरी फ़िल्म तोहार अँखिया के काजल हमार जान ले गईल का ट्रैलर रिलीज होते ही वायरल

Aman Samachar

ठाणे में आयोजित दो दिवसीय नानी बाई को मायरों में उमड़ी श्रोताओं की भीड़

Aman Samachar

गृहनिर्माण मंत्री से मिलकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी होली की शुभकामनाएँ

Aman Samachar

39 वर्षीय स्वातिल ने मुंबईकरों से ब्लड कैंसर के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करने की अपील की 

Aman Samachar

जिले में कोरोना के 6318 सक्रीय मरीजों में 344 मरीज आक्सीजन बेड और 26 वेंटिलेटर पर 

Aman Samachar

19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव , मतगणना 4 जून को

Aman Samachar
error: Content is protected !!