



ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] राजस्थानी समाज में लोकप्रिय नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर कथा व भक्ति गीत का आनंद लिया है। पूरे देश में अपना परचम लहराने वाली दस वर्षीय लाडली यति किशोरी पहली बार ठाणे में मायरे का प्रस्तुतीकरण किया जिसकी लोगों में काफी सराहना हो रही है। कार्यक्रम से पूर्व निकाली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। मायरे की शुरुआत से अंत तक श्रोताओं की भीड़ जमी रही।
इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई विभूतियों को सम्मान चिन्ह देकर पूर्व न्यायाधीश सुरेश द्वेदी व अपर पुलिस आयुक्त संजय जाधव के हाथो सम्मानित किया गया। इस दौरान एड बी एल शर्मा को ‘शेर – ए – शेखावटी’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसी तरह डा मिलिंद पाटील को ‘छत्रपति शिवाजी महाराज पुरस्कार’ , डा सुशील इंदोरिया को ‘विशेष वैद्यकीय सेवा पुरस्कार’ , उमाशंकर रुंगटा को ‘महाराणा प्रताप पुरस्कार’ , अशोक जैन को ‘भामाशाह पुरस्कार’ , चंद्रकांत जजोडिया को ‘उद्योग रत्न पुरस्कार ‘ देकर सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश शर्मा की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम की आयोजन समिति के पदाधिकारी रामचन्द्र तोदी , प्रदीप गोयंका , राजेश हलवाई, वीरेंद्र रुंगटा , महेश बागड़ा , ललित भिंडा , बालमुकुन्द मिश्रा , जनार्दन शर्मा आदि पदाधिकारियों ने विशेष परिश्रम किया।

