Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों प्रशिक्षण 

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कोविड 19 का सामना करने के लिए अत्यावश्यक संपूर्ण यंत्रणा म्युकरमायकोसिस ,छोटे बच्चों के आरोग्य का ध्यान रखने ,आक्सीजन बेड उपलब्ध कराने व टीकाकरण आदि के बारे में आज शहर की निजी अस्पताल व दखाखानों के प्रतिनिधियों का मनपा की ओर मार्गदर्शन किया गया।  मनपा की ओर से एक दिवसीय आन लाईन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया।

             मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण काफी कम हुआ है इसके बावजूद कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मनपा ने अभी से उसका सामना करने की तैयारी कर दिया है। अपनी संपूर्ण आरोग्य यंत्रणा को सुसज्ज करने के साथ ही निजी अस्पतालों व दवाखाने के प्रतिनिधियों का आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के निजी आरोग्य सेवा को पहले से तैयार करने का काम मनपा ने शुरू कर दिया है। कोरोना की तीसरी लहर आने पर निजी अस्पताल व दवाखाना के डाक्टर्स व स्टाफ किस तरह तैयार रहकर सेवा देना है इस संबध में जानकी दी गयी है। प्रशिक्षाण सत्र में निजी अस्पताल व दवाखानों के 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।  मनपा की वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा वैजयंती देवगेकर , बालरोग विभाग के प्रा डा सुनील जुनागड़े  , डा श्वेता बाविस्कर , उपायुक्त अश्विनी वाघमले , वैद्यकीय अधिकारी डा खुशबू टावरी ,डा अनिता कापडने व डा अदिति कदम ने मार्गदर्शन किया।  प्रशिक्षण सत्र में छोटे बच्चों का ध्यान रखने के तरीके , उनके उपचार , म्युकरमायकोसिस बीमारी के लक्षण व उसके उपचार , आक्सिजंकी उपलब्धता और नियोजन , नागरिकों की आवश्यकता के अनुसार शहर में आक्सीजन , आयसीयु बेड्स के नियोजन , मृत्यु प्रमाणपत्र व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण आदि के बारे में मार्गदर्शन किया गया।

संबंधित पोस्ट

ठाणे रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बढ़ाने की मांग 

Aman Samachar

जिला क्षय रोग केंद्र में एक और बाह्य रोगी विभाग 25 अप्रैल से होगा शुरू 

Aman Samachar

 मुंबई और नवी मुंबई पर मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का रियल एस्टेट प्रभाव – पीयूष रामभिया

Aman Samachar

ठाणे बंद से टीएमटी को यात्री किराये में 18 लाख रूपये का आर्थिक नुकसान 

Aman Samachar

वर्चुअल ठाणे महापौर वर्षा मैराथन के विजेताओं को महापौर के हाथो पुरस्कृत 

Aman Samachar

सड़क विस्तारीकरण में प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए नगर सेवकों ने की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!