Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ठाणे बंद से टीएमटी को यात्री किराये में 18 लाख रूपये का आर्थिक नुकसान 

ठाणे [ इमरान खान ] शनिवार को ठाणे बंद में मनपा परिवहन सेवा के शामिल होने से उसे करीब 18 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। जहाँ परिवहन सेवा को बस किराये से प्रतिदिन 24 – 25 लाख रूपये आते थे वहीँ बस बंद होने से मात्र 6 लाख रूपये ही आये हैं। पहले से ही घाटे में चलने वाली मनपा परिवहन सेवा को एक और झटका लगा है।

       शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उपनेता सुषमा अंधारे की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को ठाणे बंद रहा।  इस बंद का बालासाहेब की शिवसेना और भाजपा ने समर्थन किया था इस बंद के दौरान ठाणे मनपा परिवहन सेवा की बसें भी बंद रही जिससे उसे 18 लाख रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

     ठाणे परिवहन प्रबंधक भालचंद्र बेहेरे ने बताया कि करीब 18 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। शनिवार को ठाणे बंद के आह्वान के चलते ठाणे मनपा परिवहन सेवा के विभिन्न रूटों की सभी बसें सुबह से ही डिपो में खडी रही। दोपहर बाद परिवहन सेवा ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ रूटों पर बसें शुरू कीं।  शाम तक लगभग सभी रूटों पर बस सेवाएं सुचारू हो गईं।  लेकिन दोपहर तक बंद रहे परिवहन को एक ही दिन में 18 लाख का आर्थिक नुकसान हो गया। परिवहन सेवा से रोजाना करीब 25 लाख की परिवहन सेवा को कमाई होती है। लेकिन शनिवार को ठाणे बंद के चलते परिवहन सेवा को मात्र 6 लाख रूपये की आय हुई है। ठाणे मनपा पहिवहन सेवा पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही है ऐसे में शनिवार के ठाणे बंद के चलते उसे 18 लाख रूपये की अतिरिक्त क्षति हुई है।

संबंधित पोस्ट

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Aman Samachar

छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतला गिरने की घटना के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई – आनंद परांजपे 

Aman Samachar

प्रभारी सहायक आयुक्त की सांठगांठ से शुरू अनधिकृत इमारत का निर्माण

Aman Samachar

मुंबई से सिंगापुर एयरलाइंस की A380 सेवाएं फिर से शुरू

Aman Samachar

भगवान परशुराम जयंती समारोह के आयोजन की जोरदार तैयारी शुरू 

Aman Samachar

मुरबाड व शहापुर की नगरपंचायत व ग्रामपंचायत चुनाव की मतगणना 19 जनवरी तक निषेधाज्ञा

Aman Samachar
error: Content is protected !!