नवी मुंबई [ युनिस खान ] कोकण विभाग में 13 जुलाई को औसत 97.05 मिमी बारिश हुई है इसमें सर्वाधिक रत्नागिरी जिले में सर्वाधिक 136 06 . मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है। कोकण विभाग के जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।
कोकण विभाग में अब तक 314 . 01 मिमी बारिश हुई है। जिला स्तर पर देखे तो ठाणे में 34. 07 मिमी , पालघर में 43 मिमी , रायगढ़ में 121 . 08 मिमी ,रत्नागिरी में 136 . 06 मिमी व सिंधुदुर्ग में 87 .02 बारिश हुई है। जलाशय के जलस्तर को देखें तो ठाणे जिले के भातसा में 37. 26 फीसदी , मध्य वैतरना में 10 . 28 फीसदी , मोडक सागर में 27 . 49 फीसदी ,तानसा में 30 . 50 फीसदी , बारवी में 41 . 72 फीसदी पानी भरा है। पालघर जिले की धामनी में 31. 42 फीसदी , कडवास 94 . 48 फीसदी , रत्नागिरी जिले के नातुवाडी में 67 . 49 फीसदी , गडनदी में 100 फीसदी , अर्जुन में 100 फीसदी ,मुचकुंदी में 100 फीसदी , राजगढ़ जिले के हेटवने में 42 . 17 फीसदी , पन्हालघर 83 . 68 फीसदी , अंबोली में 100 फीसदी पानी भर गया है। लम्बे अरसे के बाद पुनः बारिश शुरू होने से जलाशयों की स्थिति में सुधार हुआ है।