Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़हलचल

रोटरी ने बांटीं दीपावली पर दिव्यांगों को कृतिम पैर व वील चेयर

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनकल्याण के लिए प्रभावी तरीके से सक्रिय सेवाभावी संगठन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 और 3070 के संयुक्त तत्वावधान व रत्ननिधि संस्था के सहयोग से दीपावली के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्षेत्र में दिव्यांगों समेत गरीब-जरूरतमंदों तथा विद्यार्थियों को खुशियां बांटी गईं। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के गवर्नर राजेंद्र अग्रवाल व डिस्ट्रिक्ट 3070 के गवर्नर डॉ.यू.एस.घई के  नेतृत्व में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत हुए इस समारोह की मेजबानी रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने की, जिसमें 165 दिव्यांगों को जयपुर फूट, 10 व्हील चेयर्स, 50 विद्यालयों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 5000 नोटबुकें और ठंड से ठिठुरते गरीब-जरूरतमंद लोगों को 800 गर्म कपडे वितरित किए गए।
            धर्मशाला के ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शामिल होकर उसे कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने के लिए मुंबई से 170 रोटेरियन की टीम वहां पहुंची थी। समारोह में कृत्रिम अवयव लगाए जाने के बाद दिव्यांगों के पुलकित चेहरे की आभा देखते ही बनती थी, बड़ा ही अविस्मरणीय लम्हा था यह। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन एवं सुप्रसिद्ध वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट सुमन आर अग्रवाल, रोटरी क्लब साउथ मुंबई के प्रेसिडेंट राजीव पुणेतर, रोटरी क्लब ऑफ वरली की प्रेसिडेंट दीप्ति राजदा, चीफ डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर वी.एस.परमार,रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के प्रेसिडेंट संग्राम गुलेरिया, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ.विजय शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के सेक्रेटरी अजय शर्मा, अनूप गुप्ता,राजीव मेहता आदि ने विशेष योगदान किया।
               मुंबई-ठाणे से रोटेरियंस की टीम ने वहां दिव्यांगों, विद्यार्थियों व गरीब-जरूरतमंदों के बीच इस तरह खुशियां बांटने के साथ ही धर्मशाला समेत आसपास के खुशनुमा प्राकृतिक वातावरण से लदे विविध खूबसूरत पर्यटनस्थलों तथा तीर्थस्थलों की सैर का लुत्फ भी लिया, जिनमें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग़, वाघा बार्डर, गोविंदगढ़ किला, कांगड़ा देवी मंदिर, तिब्बती प्रार्थनास्थल,चामुंडा देवी मंदिर, ज्वालामुखी देवी मंदिर, सेंट जॉन चर्च, एचपीसीए स्टेडियम व हिमाचल प्रदेश के चाय के बागानों का समावेश था।

संबंधित पोस्ट

वित्तीय क्षमता राष्ट्रीय डबल ए प्लस स्टेबल के लिए सातवीं बार नवी मुंबई का चयन 

Aman Samachar

पडघा जिला परिषद गट की महिला सदस्या ने दी भूखहड़ताल की चेतावनी 

Aman Samachar

लिविंगॉर्ड तकनीक ओमिक्रॉन सहित हर वैरिएंट के खिलाफ असरदार बनी

Aman Samachar

सहायक मनपा आयुक्त आहेर की शैक्षणिक योग्यता व भ्रष्टाचार की जांच कराने की आयुक्त व गृहमंत्री से मांग 

Aman Samachar

शील पत्रीपुल गार्डर लांचिंग के लिए 21 व 22 नवम्बर को मध्य रेल का मेगा ब्लाक ,  कल्याण – डोंबिवली के मध्य उपनगरीय रेल सेवा होगी बंद 

Aman Samachar

बिजली का पोल गिरने से मृत युवक की पत्नी को मिली 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Aman Samachar
error: Content is protected !!