Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

देशी शराब के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई के वाबजूद शराब माफिया बेख़ौफ़ 

भिवंडी [ युनिस खान ]  भिवंडी के निजामपुरा पुलिस ने 2 अलग- अलग जगहों पर देशी शराब के अड्डों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने देशी शराब बिक्री कर रहे 2 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 की धारा 85(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार  खाड़ीपार स्थित शान होटल के पास इस्माईल हानिफ अंसारी (45) अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहा था। इसी तरह आर्दश पार्क के सामने भी सार्वजनिक रोड़ पर वाणीअली निवासी सनी विजय पातकर (25) को भी देशी शराब की बिक्री करने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी।  पुलिस ने सूचना मिलते अवैध रूप से देशी शराब बिक्री कर रहे दोनों के खिलाफ पुलिस सिपाही सतीश एकनाथ सोनवणे व इब्राहिम सगीर शेख की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच निजामपुरा पुलिस कर रही है।  छापेमारी के उपरांत दारू बिक्री कर रहे आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है।  सुत्रों के अनुसार इस पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत, कटाई, कांबा, खोणी, मंगतपाडा, मीटपाडा आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में देशी शराब की बिक्री जारी है। अवैध रूप से शुरू देशी शरब  के अड्डों पर शराबियों की भारी भीड़ एकत्रित होने के साथ साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। आए दिन अपराधिक घटनाएं होती रही है। आश्चर्य की बात है कि देशी शराब के अड्डों पर कार्रवाई होने के बावजूद देशी शराब का अवैध कारोबार पूरी तरह से बंद नहीं हो रहा है जिससे नागरिकों में पुलिस व प्रशासन के प्रति तीखा आक्रोश है।

संबंधित पोस्ट

मनपा विद्यालय के 105 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी एक शिक्षक पर

Aman Samachar

बेलापुर , कलवा मुंब्रा व ऐरोली विधानसभा क्षेत्र के राजनितिक दल के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने की चर्चा 

Aman Samachar

जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

बेलापुर से भाऊचा धक्का तक नागरिकों के लिए जल्द जल यातायात शुरू होगा – राजन विचारे  

Aman Samachar

सिडबी ने एमएसएमई को असुरक्षित ऋण के लिए सह-उधार व्यवस्था में किया प्रवेश 

Aman Samachar

 रेड लाइट एरिया में व्यक्ति ने की हवा में फायरिंग

Aman Samachar
error: Content is protected !!