Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जीवन मूल्यों पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के शिक्षा विभाग और हेमा फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित जीवन मूल्यों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की आज घोषणा आज की गयी।  विजेताओं को महापौर नरेश म्हस्के के हाथो सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप महापौर श्रीमती पल्लवी पवन कदम, स्थायी समिति अध्यक्ष संजय भोईर, शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश जानकर, नगर सेवक विकास रेपले, स्नेहा अंबरे, मनीषा कांबले, अतिरिक्त आयुक्त [ 2 ] संजय हेरवाड़े, हेमा फाउंडेशन की अनीता माहेश्वरी, महेंद्रजी काबरा, विजयम रवि, नारायण अय्यर, सुंदर अय्यर और धीरज सोनार, गुट अधिकारी संगीता बामने, असलम कुंगले सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक उपस्थित थे।
ठाणे नगर निगम के शिक्षा विभाग और हेमा फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मनपा के स्कूलों में जीवन मूल्यों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षकों और छात्रों ने सहज प्रतिक्रिया दी।  आंचल पांडे (स्कूल नंबर 7), वैष्णवी अन्नादते (स्कूल नंबर 69), सुमेश कीर्तने (स्कूल नंबर 64), योगिता मोटे (स्कूल नंबर 60), रिशा राम (स्कूल नंबर 60), कृष्णा कीर्तने (स्कूल नंबर.60) स्कूल नंबर 7) और प्रिया सिंह (स्कूल नंबर 60) जबकि शिक्षक, प्रिंसिपल में प्रणोती जाधव (स्कूल नंबर 69), संचिता पवार (स्कूल नंबर 60), डॉ.  कमल गवई (स्कूल नंबर 64), मो.  अयाज (स्कूल नंबर 63), स्मिता जाधव (स्कूल नंबर 7) और प्रियंका तनवड़े (स्कूल नंबर 27) ने नंबर हासिल किया है।  साथ ही मनपा के स्कूल नं.  44,130,7,13, 77,101,41, 37,14 और स्कूल नं 10 इस प्रतियोगिता में विशेष सहभाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः गोल्ड, स्लिवर और प्लेटिनम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Attachments area

संबंधित पोस्ट

भिवंडी मनपा में कांग्रेस के 18 बागी नगर सेवकों के भाग्य के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी

Aman Samachar

दूसरों के कागजाद से सहारे कर्ज पर मोटर सायकिल खरीदकर बेचने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar

चक्रवाती तूफ़ान से 6 लोगों की मृत्यु ,  साढ़े बारह हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुँचाया गया

Aman Samachar

प्रभाग क्रमांक 11 की सडकों की मरम्मत व नालों की सफाई का शुभारम्भ 

Aman Samachar

छात्रों की भाषा और अंकगणित के लिए ‘उमंग अभियान’ शुरू करेगी जिला परिषद

Aman Samachar

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गयी तिरंगा बुलट रैली

Aman Samachar
error: Content is protected !!