Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जीवन मूल्यों पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के शिक्षा विभाग और हेमा फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित जीवन मूल्यों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की आज घोषणा आज की गयी।  विजेताओं को महापौर नरेश म्हस्के के हाथो सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप महापौर श्रीमती पल्लवी पवन कदम, स्थायी समिति अध्यक्ष संजय भोईर, शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश जानकर, नगर सेवक विकास रेपले, स्नेहा अंबरे, मनीषा कांबले, अतिरिक्त आयुक्त [ 2 ] संजय हेरवाड़े, हेमा फाउंडेशन की अनीता माहेश्वरी, महेंद्रजी काबरा, विजयम रवि, नारायण अय्यर, सुंदर अय्यर और धीरज सोनार, गुट अधिकारी संगीता बामने, असलम कुंगले सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक उपस्थित थे।
ठाणे नगर निगम के शिक्षा विभाग और हेमा फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मनपा के स्कूलों में जीवन मूल्यों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षकों और छात्रों ने सहज प्रतिक्रिया दी।  आंचल पांडे (स्कूल नंबर 7), वैष्णवी अन्नादते (स्कूल नंबर 69), सुमेश कीर्तने (स्कूल नंबर 64), योगिता मोटे (स्कूल नंबर 60), रिशा राम (स्कूल नंबर 60), कृष्णा कीर्तने (स्कूल नंबर.60) स्कूल नंबर 7) और प्रिया सिंह (स्कूल नंबर 60) जबकि शिक्षक, प्रिंसिपल में प्रणोती जाधव (स्कूल नंबर 69), संचिता पवार (स्कूल नंबर 60), डॉ.  कमल गवई (स्कूल नंबर 64), मो.  अयाज (स्कूल नंबर 63), स्मिता जाधव (स्कूल नंबर 7) और प्रियंका तनवड़े (स्कूल नंबर 27) ने नंबर हासिल किया है।  साथ ही मनपा के स्कूल नं.  44,130,7,13, 77,101,41, 37,14 और स्कूल नं 10 इस प्रतियोगिता में विशेष सहभाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः गोल्ड, स्लिवर और प्लेटिनम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Attachments area

संबंधित पोस्ट

सर्दी बुखार के जीरो रोगी अभियान को लेकर मनपा ने शुरू किया जनजागरण 

Aman Samachar

देवी देवताओं की फोटो व मूर्तियों का अनादर न हों ,उचित तरह से करें विसर्जन 

Aman Samachar

74 लाख रूपये की एक्सपायरी रासायनिक कीटकनाशक दवा जब्त

Aman Samachar

मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने पूर्वी भारत की पहली होम-आधारित उपशामक कैंसर देखभाल सेवाएं शुरू की 

Aman Samachar

कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एचसीएल का टेकबी प्रोग्राम पेश करता है आरम्भिक करियर के अवसर  

Aman Samachar

कोरोना काल में काम करने वाले डाक्टरों को देवदूत पुरस्कार से किया सम्मानित

Aman Samachar
error: Content is protected !!