Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विधवाओं की अमानवीय प्रथा समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले को देश भर में लागू करने की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] विधवा की चूड़ियां तोड़ने, सिंदूर पोंछने और मंगलसूत्र उतरवा देने की अमानवीय प्रथा को खत्म कर दिए जाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट एवं  सुप्रयास फाउंडेशन की अध्यक्षा डा सुमन अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसे महिलाओं के पक्ष में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक फैसला बताते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इस मॉडल को देश भर में लागू कर विधवा महिलाओं के संग होने वाले इस सामाजिक भेदभाव को तत्काल बंद कराए।
       महाराष्ट्र के ग्रामविकास मंत्री हसन मुशरीफ व्दारा घोषित इस फैसले का प्रस्ताव दरअसल राज्य के कोल्हापुर जिले की हेरवाड ग्राम पंचायत व्दारा ग्राम विकास अधिकारी पल्लवी कोलेकर और सरपंच सुरगोंडा पाटिल ने ग्राम सभा में रखा था। इसे इतना जबर्दस्त रिस्पांस मिला जिससे प्रभावित होकर राज्य सरकार ने उसे राज्य भर में लागू कर दिया।
       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सिलसिले में भेजे गए पत्र में श्रीमती अग्रवाल ने कहा है कि इस तरह की कुप्रथाएं आज भी हमारे समाज के लिए नासूर बनी हुई हैं। इस कुप्रथा को अगर सामाजिक-भावनात्मक स्तर पर देखें, तो एक तरफ जहां पति का निधन होने से संबंधित महिला का जीवन ही उजड़ जाता है और उस पर दुःख का पहाड़ ही टूट पड़ता है। वहीं उसके रहन सहन पर पाबंदी लगाना उसके साथ अमानवीयतापूर्ण व्योहार ही है। महिलाओं के हक में हुए इस ऐतिहासिक फैसले के लिए उन्होंने राज्य भर की महिलाओं की ओर से महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए हुए केंद्र सरकार से भी शीघ्र इसे देश भर में लागू किए जाने की मांग की है।

संबंधित पोस्ट

एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने नियुक्ति किया आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान को नॉन-एक्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंटर डायरेक्टर

Aman Samachar

वॉकहार्ट हॉस्पिटल में अपने ब्रेस्ट क्लिनिक के लॉन्च पर ब्रेस्ट केयर के लिए जागरूकता

Aman Samachar

तीन वाहन चोर को गिरफ्तार कर पुलिस के गस्तीदल ने चार वाहन किया बरामद

Aman Samachar

भिवंडी इमारत दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 3 – 3 लाख रूपये देने की सरकार ने दी मंजूरी

Aman Samachar

ध्वज दिवस पर निधि जुटाने के उद्देश्य शत प्रतिशत पूरा किया जायेगा – राजेश नार्वेकर

Aman Samachar

ब्लू डार्ट ने राष्ट्रव्यापी विस्तार के साथ उत्कृष्टता के 40 साल का जश्न मनाया

Aman Samachar
error: Content is protected !!