Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जिले के 16 अनधिकृत माध्यमिक विद्यालयों को बंद करने का शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश 

ठाणे [ युनिस खान  ] जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार जिले के 16 अनधिकृत स्कूलों की सूची घोषित की है।  माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ललिता दहितुले ने संबंधित संस्थान संचालकों को आदेश दिया है कि वे अपने संस्थान द्वारा शुरू किए गए अनाधिकृत माध्यमिक विद्यालयों व कक्षाओं को तत्काल बंद कर माध्यमिक शिक्षा विभाग को गारंटी पत्र जमा करें। वहीं श्रीमती दहितुले ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अनधिकृत स्कूलों में प्रवेश न कराएं।
        जिले के अनधिकृत माध्यमिक विद्यालयों में सेंट पॉल इंग्लिश सेकेंडरी हाई स्कूल चिंचपाड़ा नवी मुंबई मानकक्षेत्र अंग्रेजी माध्यमिक विभाग, श्री साई ज्योति माध्यमिक विद्यालय, कोपरखैरने अंग्रेजी माध्यमिक विभाग , अल मुनिहाज माध्यमिक उच्च विद्यालय, बेलापुर, नवी मुंबई, अंग्रेजी विभाग, प्रगति विद्यामंदिर अंबरनाथ, मराठी विभाग,  अद्वितीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, कल्याण, अंग्रेजी विभाग, आदर्श विद्यालय, लोढ़ा हेवन (मराठी) कल्याण, मराठी विभाग , पारसिक स्पेशल स्कूल, मीरा भाईदार नगर क्षेत्र अंग्रेजी विभाग , पारसिक स्पेशल स्कूल, मीरा भाईदार नगर क्षेत्र अंग्रेजी विभाग , आरकॉम इस्माइक स्कूल, ठाणे नगर क्षेत्र, अरुण ज्योत स्कूल ठाणे नगर क्षेत्र हिंदी माध्यमिक विभाग अनौपचारिक , स्टार इंग्लिश हाई स्कूल, ठाणे नगर क्षेत्र , नालंदा हिंदी स्कूल, ठाणे नगर क्षेत्र, हिंदी विभाग, होली मारिया कॉन्वेंट हाई स्कूल, ठाणे नगर क्षेत्र अंग्रेजी माध्यमिक विभाग अनधिकृत , सिम्बायोसिस कॉन्वेंट हाई स्कूल, सुंदरबन, दिवा दतिवली, ठाणे नगर क्षेत्र अंग्रेजी माध्यमिक विभाग अनधिकृत , आत्मान अकादमी, ठाणे नगर क्षेत्र , राष्ट्रीय अंग्रेजी स्कूल, दापोडे, तालुका  भिवंडी, विवेकानंद इंग्लिश हाई स्कूल, भिवंडी नगर क्षेत्र अंग्रेजी विभाग आदि शामिल है।
        इन विद्यालयों के विद्यालय प्रशासकों द्वारा अनाधिकृत विद्यालयों ,कक्षाओं को अविलंब बंद करने की स्थिति में संबंधित संस्था संचालकों के विरुद्ध बच्चों की मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18(5) एवं 19(1) के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित पोस्ट

कंपनी में लगी आग से सात गाले जलकर ख़ाक ,बड़ा हादसा टला 

Aman Samachar

दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 59वीं छमाही बैठक एवं संगोष्ठी का आयोजन

Aman Samachar

आधुनिक तकनीक से बनेगा छात्रों का भविष्य उज्ज्वल

Aman Samachar

मनपा ने दो अनधिकृत गालों पर बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त , एक के खिलाफ मामला दर्ज

Aman Samachar

घोडबंदर रोड आनंद नगर में नए अग्निशमन केंद्र से कम समय में मिलेगी सेवा – महापौर 

Aman Samachar

ठाणे में राम जन्मभूमि आन्दोलन के जनक रहे भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश शर्मा

Aman Samachar
error: Content is protected !!