Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग करने वालों से मनपा ने वसूले 1 लाख , 20 हजार रूपये जुर्माना 

नवी मुंबई [ इमरान खान ] पर्यावरण और मानव जीवन के लिए हानिकारक प्लास्टिक का उपयोग रोकने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश  मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर ने दिए थे।  जिसके अनुसार सभी विभागीय कार्यालय क्षेत्रों में प्लास्टिक विरोधी अभियान तेज कर 24 व्यवसायियों से 1 लाख 20 हजार रूपये दंड वसूल किया है। इसी तरह बाजार स्थलों पर जन जागरूकता पैदा करते हुए प्लास्टिक थैलियों के विकल्प के रूप में इस्तेमाल होने वाले कपड़े के थैलों का नि:शुल्क वितरण किया गया।

        एक दिसंबर से आठ विभाग कार्यालय क्षेत्रों में निरीक्षण दलों द्वारा की गयी कार्रवाई में 24 पेशेवरों से1595.30 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर एक लाख 20 हजार रूपये जुर्माना राशि की वसूली है। इसमें बेलापुर विभाग के 2 पेशेवरों से 10 किलो प्लास्टिक जब्त कर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। इसी तरह नेरूल विभाग में 2 व्यवसायियों से 10 हजार रुपये , वाशी विभाग में 2 व्यवसायियों से 10 हजार रुपये जुर्माना ,  तुर्भे विभाग के 5 पेशेवरों से 25 हजार रुपये जुर्माना ,  कोपरखैरने विभाग के एक व्यवसायी से 5 हजार रुपये ,एक व्यापारी से 5 हजार जुर्माना , ऐरोली विभाग के 9 व्यवसायियों से 45 हजार रुपये जुर्माना व दीघा विभाग में 2 व्यवसायियों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है।

             इसके अलावा परिमंडल स्तर पर नियुक्त 2 उड़न दस्तों ने 8 पेशेवरों से 45 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार एक दिसम्बर से अब तक 31 व्यवसायियों पर पहली बार अपराध करने पर 5 हजार रुपये तथा दूसरी बार अपराध करने पर एक व्यवसायी से 10 हजार रुपये की राशि वसूल की गयी है। 2059.10 किग्रा प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक का जखीरा जब्त कर कुल 1 लाख 65 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है।

संबंधित पोस्ट

फिल्मी कॉन्सेप्ट पर खोरठा म्यूजिक वीडियो जुदाई की शूटिंग,नूपुर फिल्म्स पर होगी रिलीज

Aman Samachar

आकाश BYJU’S के प्रभावशाली 62 छात्रों ने गणित (IOQM) परीक्षा 2022-23 में भारतीय ओलंपियाड क्वालीफायर करके INMO के लिए हुए पात्र 

Aman Samachar

 राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 2022 के लिए बजट-पूर्व राय

Aman Samachar

कार का सयलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार , 25 सायलेंसर बामद 

Aman Samachar

वनविभाग द्वारा पडघा बोरिवली में कार्यवाही कर खैर लकड़ी की जप्त

Aman Samachar

वडार समाज के अध्यक्ष बने बाबण्णा कुशाळकर

Aman Samachar
error: Content is protected !!