




ठाणे [ युनिस खान ] सड़क किनारे खड़ी कार का साइलेंसर चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सुचाना के आधार पर कलवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक 25 अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलवा खारेगांव में रहने वाली महिला ने अपनी इको कार घर के सामने सड़क किनारे खड़ी किया था। 6 जून को उनकी कार का सायलेंसर चोरी हो गया जिसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी के सहारे संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू किया। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर शमसुद्दीन शहा [21 ] , नदीम उर्फ़ नेपानी नवाब कुरैशी [21 ] , शमसुद्दीन खान [22 ] , सद्दाम खान [ 26 ] सभी कुर्ला मुंबई निवासीयों को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कार के 25 सयलेंसर चोरी करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसमें ठाणे ,कल्याण , रायगढ़ , पुणे जिले के आलावा गोवा के विविध पुलिस थाना क्षेत्र के सयलेंसर चोरी के मामले उजागर हुए हैं। इसमें गिरफ्तार आरोपी शमसुद्दीन शहा के की मुंबई व रायगढ़ के दस मामलों पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 25 सयलेंसर बरामद किया है जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रूपये बताई गयी है। कलवा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक भरत चौधरी के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरू है।