Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

ग्राहक अब आधार का प्रयोग कर पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में करा सकते हैं पंजीकरण

आधार ओटीपी के जरिए पीएनबी वन पर ऑनबोर्डिंग की शुरुआत करने वाला पहला भारतीय बैंक 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), देश का अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, अब अपने ग्राहकों को अपने आधार विवरण और ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग कर अपने प्रमुख ऐप, पीएनबी वन पर पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान कर, ऑनबोर्डिंग की इस श्रेणी को पेश करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है। ग्राहक अब आधार कार्ड विवरण का उपयोग करके पीएनबी वन में लॉग इन कर सकते हैं और पीएनबी वन ऐप की विभिन्न सुविधाओं अर्थात स्कैन एंड पे, खाता विवरण, निधि अंतरण और शेष राशि की पूछताछ से लेकर कार्ड रहित नकद निकासी, पूर्व-अनुमोदित व्यक्तिगत ऋण, प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड, आईपीओ सर्विसेज और अन्य का लाभ उठा सकते हैं।

            इस नयी शुरुआत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने कहा, “मुझे पीएनबी वन ऐप पर ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग को सक्षम करने के लिए आधार-आधारित पंजीकरण की शुरुआत की घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। नयी “स्व पंजीकरण” प्रणाली पंजीकरण के लिए डेबिट कार्ड पर निर्भरता को कम करेगी और पीएनबी वन के प्रयोग का बाधारिहत व यूजर फ्रैंडली ऑनबोर्डिंग अनुभव प्रदान करेगी। जिन ग्राहकों के पास हमारा डेबिट कार्ड नहीं है, वे भी पीएनबी वन पर पंजीकरण करा सकेंगे और बेहतर बैंकिंग सुविधाओं का अनुभव ले सकेंगे।”

         पीएनबी वन अपने ग्राहकों को त्वरित, सुविधाजनक और झंझट रहित सेवाओं की व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है। बैंक पहले से ही पीएनबी वन-बैंक के संशोधित मोबाइल एप्लिकेशन में कई तरीके से ऑनबोर्डिंग की सुविधा दे रहा है और अब इसमें अपने ग्राहकों के लिए एक अन्य आसान जरिया जोड़ दिया गया है। इस तरह आधार आधारित पंजीकरण की नवीनतम शुरुआत पीएनबी के लिए अपनी विस्तृत सेवाओं को देश के हर कोने तक ले जाने में सहायक साबित होगी।

संबंधित पोस्ट

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी मोटोरोला की बहुप्रतीक्षित रेज़र 40 सीरीज 

Aman Samachar

18 अप्रैल को महिलाओं की बैठक और तृतीय पंथी मतदाताओं को पहचान पत्र का वितरण

Aman Samachar

पीएनबी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

Aman Samachar

आधुनिक तकनीक से बनेगा छात्रों का भविष्य उज्ज्वल

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से हैकथॉन लॉन्च किया

Aman Samachar

मिस्टर ,मिस एंड मिसेज स्पर्धा में चांदनी राउत ने जीता मिस स्टारलेट महाराष्ट्र फेस आइकॉन का ताज

Aman Samachar
error: Content is protected !!