Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 3 से 6 तक प्रापर्टी प्रदर्शनी ठाणे में 

ठाणे [ इमरान खान ]  प्रापर्टी खरीदने वाले ग्राहकों के क्रेडाई एमसीएचआई की 3 से 6 फरवरी 2023 के दौरान ठाणे के रेमंड ग्राउंड में प्रापर्टी प्रदर्शनी 2023 का आयोजन किया गया है। इस प्रापर्टी प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया जायेगा।  इसकी जानकारी एमसीएचआई ठाणे शाखा के अध्यक्ष जितेन्द्र मेहता ने पत्रकार सम्मेलन में दिया है।

          उन्होंने बताया कि ठाणे का रियल इस्टेट मार्केट खरीदी व विक्री की दृष्टि से अत्यंत सुरक्षित होने के चलते हर कोई चाहता है कि अपना घर ठाणे में हो। इसकी पूर्ती करने के लिए एमसीएचआई एक छत के नीचे 25 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये के घर , आफिस स्पेस उपलब्ध करा रही है। यह प्रापर्टी प्रदर्शनी 3 फरवरी से 6 फरवरी के दौरान सुबह 11 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक चलेगी। प्रदर्शनी में बिल्डरों के करीब 100 प्रोजेक्ट के साथ ही वित्तीय संस्थाओं , बैंकों को स्टाल रहने से ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएँ मिलेगी। प्रदर्शनी में निःशुल्क प्रवेश के साथ फ्री पार्किंग की सुविधा है। उपाध्यक्ष सचिन मिरानी ने कहा कि ठाणे में प्रापर्टी सेल हो रही है। अंडर कंस्ट्रक्शन फ़्लैट ही उपलब्ध हो रहे हैं। ठाणे मेट्रो शुरू होने वाली है। घोडबंदर रोड से ठाणे , बोरीवली व अन्य शहरों की कनेक्टीविटी है। इस अवसर पर एमसीएचआई सचिव मनीष खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा ,एक्सिविशन कमेटी के संचालक संदीप महेश्वरी ,भावेश गाँधी , फैयाज विरानी ,मनीष मेहता ,निमित मेहता , अजय वोरा आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि एमएमआरडीए के अधिकारीयों को विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों से प्रापर्टी प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए भेट देने का आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने अपने ‘ग्रीन विजन’ के तहत साल 2025 तक 5 करोड़ पौधे लगाने का लिया संकल्प 

Aman Samachar

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करती महिला कांग्रेस पदाधिकारी

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक के तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित, शुद्ध लाभ हुआ 2,223 करोड़ 

Aman Samachar

रोहित भोरे का नाम कराटे एक्सपर्ट के रूप में गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज 

Aman Samachar

मकर संक्रांति महोत्सव में जरुरत मंद गरीबों को स्वीटर वितरित  

Aman Samachar

कचरा उठाने की मनमानी नहीं रुकी तो मनपा अधिकारीयों के कक्ष में कचरा डालेंगे – विरोधी पक्षनेता

Aman Samachar
error: Content is protected !!