Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शिवसेना शिंदे गुट बना कौरव की सेना – संजय घाड़ीगांवकर

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] ठाणे के टैंभीनाका स्थित आनंद आश्रम पर शिवसेना शिंदे गुट ने अवैध कब्जा कर लिया है। ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए उद्धव बालासाहेब शिवसेना के ठाणे उपजिलाप्रमुख संजय घाटीगावकर ने आरोप लगाया है कि शिंदे गुट अपने करतूतों के कारण गौरव की सेना बन चुकी है । लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि आखिरकार महाभारत के युद्ध में विशाल कौरव सेना को पांडव की सेना के समक्ष से करारी हार मिली थी। उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय आनंद दिघे का निवास स्थान  पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
         कौरव सेना का जिक्र करते हुए संजय घाटीगावकर ने आरोप लगाया है कि शिंदे गुट भी कौरव सेना की प्रवृत्ति  के अनुरूप काम कर रहा है।  जिसका उदाहरण आनंद मठ बना है। आनंदमठ जो कभी ठाणे शहर की जनता का आस्था  का स्थान हुआ करता था, उसे राजनीतिक स्वार्थ साधने का अड्डा बना लिया गया है।  यह प्रयास नैतिकता के खिलाफ है। जिस आनंद मठ में आम नागरिकों की समस्या का समाधान होता था, आज उसे पार्टी कार्यालय बना दिया गया है।
        उन्होंने कहा है कि भले द्वापर युग में पांडवों ने कौरव  को पराजित किया, लेकिन आज भी कौरवी प्रवृत्ति महाराष्ट्र की राजनीति में एक्टिव है । घाडीगावकर ने कहां है पहले तो शिंदे गुट ने शिवसेना के साथ गद्दारी की।  इसके बाद शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को भी चुराने का प्रयास किया । उसमें सफलता नहीं मिली तो  शिवसेना के चुनाव चिन्ह आदि को ही हड़पने की कोशिश की थी।  लेकिन  आनंदमठ  को पार्टी कार्यालय बनाया जाना यह कौरवी मानसिकता का परिचायक है । ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए संजय घाटीगांवकर ने कहा कि आखिरकार  सभी अराजक तत्वों को अपनी पराजय स्वीकार करनी ही पड़ती है।

संबंधित पोस्ट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमई सह उधार कारोबार के लिए वास्तु हाउसिंग से किया समझौता

Aman Samachar

कोकण विभाग से कांग्रेस को सशक्त बनाने का युवक कांग्रेस से शुरू किया अभियान 

Aman Samachar

मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान का लाभ उठायें – अशोक शिंगारे

Aman Samachar

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार – सांसद अरविंद सावंत 

Aman Samachar

मनपा की पांच विशेष समितियों के नवनिर्वाचित सभापतियों में चार महिलाऐं 

Aman Samachar

नदियों के कायाकल्प के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है – प्रो  डॉ स्नेहल दोंदे

Aman Samachar
error: Content is protected !!