Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

डीजी हेमंत नगराले बने मुंबई पुलिस आयुक्त , परमवीर सिंह का गृहरक्षक दल के डीजी पद पर तबादला

मुंबई [ युनिस खान ] उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर इन्टेलिया के सामने विस्फोटक भारी गाडी मिलने के मामले में आज मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह का गृह रक्षक दल के पुलिस महासंचालक पद पर कर उनकी जगह राज्य में पुलिस महासंचालक हेमंत नगराले का तबादला कर दिया गया है। रजनीश शेठ को महाराष्ट्र के पुलिस महासंचालक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। संजय पांडे को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल की जिम्मेदारी दी गयी है।

                    1987 बैच के आयपीएस अधिकारी नगराले डीजीपी से पहले 1916 में प्रभात रंजन की जगह नवी मुंबई पुलिस आयुक्त के पद पर तबादला किया था। इसके बाद उनका नागपुर पुलिस आयुक्त पद पर तबादला हुआ। आज राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने नगराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त बनाये जाने की घोषणा किया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक से भरी स्कार्पियो गाडी के मालिक मनसुख हिरेन की सहस्यमय लाश मिलने के बाद आज पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली।  जिसमें डूबने से मृत्यु होने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है। विसरा केमिकल जांच के लिए फारेंसिक लैब में भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट पर मृत्यु के असली कारणों का पता लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लाश लेने से इनकार करने वाले परिजन पुलिस अधिकारीयों के समझाने के बाद लाश ले लिया। 25 फरवरी को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटालिया के सामने एक स्कार्पियो क्रमांक एम एच 02 / ए वाय 2815 संदिग्ध अवस्था में मिली जांच में जिलेटिन की छड़ें मिली। कार के मालिक मनसुख हिरेन गुरूवार की रात रहस्यमय तरह से गायब हो गए। देर रात खोजने के बाद जब मनसुख का पता नहीं चला तो परिजनों ने शुक्रवार की सुबह नौपाडा पुलिस में मिसिंग दर्ज कराया। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे मुंब्रा रेतिबंदर की खाड़ी में मनसुख की लाश मिली। इस मामले में मुंबई अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस पुलिस और राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी। मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ हुई बैठक में गृह विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।  आज पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह का लाबदला कर  उनकी जगह नगराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त बना दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

वैक्सीन की दो खुलाक लेने वालों को लोकल ट्रेन में यात्रा की टिकट देने की नगर सेवक ने मुख्यमंत्री से की मांग

Aman Samachar

शॉपर्स स्टॉप के साथ रणनीतिक वितरण साझेदारी के माध्यम से शिसेडो भारत में अपने ब्रांड पदचिह्न का करेगा विस्तार 

Aman Samachar

प्रभावी नेताओं को विकसित करने के लिए स्कूल की प्रशंसा 

Aman Samachar

 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की श्रेणी में स्वतन्त्र पारिवारिक डाक्टर भी हैं – डॉ. आलोक रॉय 

Aman Samachar

28 अक्टूबर तक संविदा कर्मचारियों को सनुग्रह अनुदान व अक्टूबर का वेतन देने का निर्देश

Aman Samachar

निर्देशक मोबीन वारसी द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म दूषण की शूटिंग की गई पूरी

Aman Samachar
error: Content is protected !!