ठाणे [ युनिस खान ] गर्मी का मौसम आने से पहले जिले के ग्रामीण , दुर्गम इलाके पानी की समस्या को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन ने हलचल शुरू कर दिया है। भिवंडी ग्राम पंचायत के खारबाव बंगलापाडा – गाणे फिरिंगपाडा पायगांव ,खार्डी ,बामणगाँव व आस पास के पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में पानी की समस्या को सुलझाने के लिए उपाय योजना करने का प्रयास किये जाने की जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.भाऊसाहेब दांगडे ने दिया है।
ग्रामीण इलाको में पानी की समस्या सुलझाने के लिए जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.भाऊसाहेब दांगडे ने आज ग्रामीण इलाके का दौराकर पानी की किल्लत वाले गाँवों का जायजा लिया। नागरिकों की समस्या सुनते हुए खारबाव जिला परिषद के गट की अधिकांश आबादी आदिवासी समाज की दुर्गम बस्ती है। कुछ समय से बढती जनसँख्या के चलते पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिला परिषद्इ सदस्य रत्ना तांबडे ने पानी की समस्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। इस आशंका को देखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दांगडे ने आज उक्त इलाके का दौराकर पानी की समस्या का जायजा लेते उपाय योजना करने की बात कहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दांगडे के दौरे में जिप सदस्य रत्ना तांबडे , कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जलापूर्ति एच एल भस्मे ,भिवंडी गट विकास अधिकारी डा प्रदीप घोरपडे , सहायक गट विकास अधिकारी अविनाश मोहिते , स्टेम प्राधिकरण के अधिकारी आदि उपस्थित थे।