Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेशब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या के धन्नीपुर गाँव की पांच एकड़ में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह

मुंबई [ युनिस खान ] अयोध्या मस्जिद विवाद के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन धन्नीपुर में दी थी, लेकिन आज तक मस्जिद निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गई। लेकिन अयोध्या में अब जल्द ही मस्जिद निर्माण का काम शुरू होगा। इस जमीन पर बनने वाली मस्जिद का नाम मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह होगा। इस जमीन पर अस्पताल और स्कूल कालेज भी बनेगा। इसकी पहल बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख ने की है।

         मुंबई के बांद्रा पश्चिम रंगशारदा हाल में गुरूवार को हुई। जिसका आयोजन मुफ़्ती हुजैफा ने किया था। बैठक यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें मौलाना अब्दुल्ला इब्न अलकमर अलहुसैनी , हाफिज अब्दुल रब मदनी समेत देश के धार्मिक विद्वान बुद्धिजीवी , डाक्टर और प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख ने मस्जिद की तस्बीर जारी करने के बाद जफ़र अहमद फारुकी के हाथों मुंबई से पहली ईंट भेजी। धन्नीपुर में सरकार की तरफ से दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद के साथ अस्पताल, और स्कूल कालेज बनेगा उसका नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह रखा गया है। मस्जिद तीन मंजिल की होगी और पांच गुंबद होंगे।

     नवंबर 2019 सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से धन्नीपुर गाँव में 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए आवंटित की गयी है। यह धन्नीपुर मस्जिद स्थल सदियों पुरानी बाबरी मस्जिद से करीब 22 किमी दुरी पर है। भारत की सबसे बड़ी मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह में 5 हजार पुरुष और 4 हजार महिला समेत कुल 9 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे।

      हाजी अरफात शेख ने कहा कि आज मैं अपनी तरफ से पहली ईंट पेश कर रहा हूँ। अल्लाह ने मुझे 25 करोड़ मुसलामानों में से इसके लिए चुना है। ईंट मुंबई के कई सूफी दरगाह से होकर अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर ले जायेंगे। वहां से लखनऊ होते हुए अयोध्या के धन्नीपुर गाँव जाकर मस्जिद की बुनियाद रखेंगे। उन्होंने कहा है कि उक्त जमीन के आसपास अपने संसाधनों से अतिरिक्त जमीन खरीदकर चिकित्सा , शिक्षा व सामाजिक सुविधाएं विकसित करने के लिए अतिरिक्त जमीन खरीदने की योजना है।

संबंधित पोस्ट

चार्टर एकाउंटेंट की आयपीसी परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली जरीन खान का विरोधी पक्षनेता ने किया सत्कार

Aman Samachar

प्रधानमंत्री ने श्री रामानुज की शाश्वत शिक्षाओं की स्मृति में 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का किया उद्घाटन

Aman Samachar

नगदी लेकर घर जा रहे व्यापारी पर गोलीबारी की घटना से सनसनी 

Aman Samachar

फ़नस्कूल ने भारत में रूबिक क्यूब बनाने और वितरित करने के प्राप्त किए अधिकार

Aman Samachar

2 हजार किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त कर मनपा ने वसूले 15 हजार रूपये दंड 

Aman Samachar

नागरिकों के लिए प्रयाप्त पानी की व्यवस्था होने तक नए निर्माणों को पानी न दिया जाए – संजय केलकर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!