मुंबई [ युनिस खान ] मराठी कलाकार प्रार्थना भेहेरे और पुष्कर जोग ने आज मुंबई सेन्ट्रल की वाकहार्ट अस्पताल में भेट देते हुए कोविड वैक्सीन के टीके का पहला डोज लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना को भगाने के लिए नागरिकों से कोरोना का टीका लगवाने का आवाहन किया है। दोनों कलाकारों ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई के लिए वैक्सीन जरुरी है इससे खुद की सुरक्षा के साथ दूसरों को भी अप्रत्यक्ष रूप से सुरक्षित किया जा सकता है। वाकहार्ट अस्पताल प्रबंधन ने दोनों कलाकारों के अस्पताल में भेट देने के समय स्वागत करते हुए टीका का पहला डोज दिया है।