Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेशब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित ,  1 से 9 व 11 वीं कक्षा के विद्यर्थियों को मॉस प्रमोशन का निर्णय 

  मुंबई [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मरीजों की संख्या के मद्देनजर महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश , हरियाणा व सीबीएससी बोर्ड समेत कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं ताल दी गयी हैं या आगे बढ़ा दी गयी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के चलते बारहवीं बोर्ड की परीक्षा मई के अंत में और दसवी की बोर्ड परीक्षा जून में कराने की जानकारी राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी है। उन्होंने कहा है की हम सीबीएसई ,आईसीएसई ,आयबी और कैम्ब्रिज बोर्डों की परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध किया है।

महाराष्ट्र में 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 23 अप्रैल से और 10 कक्षा की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है। राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ने से छात्रों , अविभावकों व शिक्षकों की ओर से बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग हो रही थी।  सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ हुई बैठक में बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते अगले आदेश तक 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। आगामी 15 तक 1 कक्षा से 12 कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।  इसी तरह यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 मई तक टाल दी गयी हैं।  अब आगे के हालात के अनुसार अगला निर्णय लिया जाएगा।  हरियाणा सरकार ने भी दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया है। इस पर 1 जून को अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। गुजरात सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। गुजरात सरकार ने 1 से 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों व 11 वीं कक्ष के विद्यार्थियों को मॉस प्रमोशन देने का निर्णय लिया है

संबंधित पोस्ट

होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम्‍स के लिये आईडीबीआई बैंक के साथ किया समझौता 

Aman Samachar

श्‍याम स्‍टील आईपीएल फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्रधान प्रायोजक बनी 

Aman Samachar

केन्द्रीय बजट 2023-24 श्री राजेश शर्मा, प्रबंध निदेशक केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड की उम्मीदें

Aman Samachar

उप्र अंबेडकरनगर विकास खंड भीटी के ग्राम पंचायत हृदयपुर से विजय रंजन सिंह प्रधान निर्वाचित

Aman Samachar

 छठ पूजा की अनुमति देने के निर्णय का उत्तर भारतीय समाज ने किया स्वागत 

Aman Samachar

वायु प्रदुषण रोकने के लिए 140 वाहनों की जांच कर मनपा ने वसूला 7 लाख ,22 हजार रूपये दंड 

Aman Samachar
error: Content is protected !!