ठाणे [ इमरान खान ] वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ठाणे मनपा क्षेत्र में उड़न दस्तों ने पूर्वी महामार्ग पर आनंदनगर नाका पर 140 वाहनों की जांच कर मिट्टी ,रैबिट की ढुलाई करने दो वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक माह में मनपा ने 138 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 5 लाख 13 हजार रूपये दंड वसूल किया है। इसी तरह कचरा जलाने की 53 घटनाओं में 2 लाख 9 हजार रूपये दंड वसूल किया है।
मनपा परिमंडल दो के उपायुक्त और पर्यावरण विभाग के संयुक्त अभियान में कुल 140 डंपर वाहनों की जांच की गई। उनमें से दो वाहन निर्माण कार्य से निकलने वाली मिट्टी और रैबिट को ठाणे की सीमा में लाया जा रहा था। उन गाड़ियों का जामर लगाकर पांच-पांच हजार रुपये की दंडात्मक कार्रवाई भी की गयी। उपायुक्त शंकर पटोले ने बताया कि उड़न दस्ते ने इलाके का अचानक दौरा कर कार्रवाई करेगी।
इसके साथ ही ठाणे मनपा के अंतर्गत आने वाले डंपरों के पास ट्रैफिक का स्कैन कोड होना अनिवार्य है। इसके अलावा, सड़क यातायात की अनुमति के लिए मुंबई मनपा से लाइसेंस की आवश्यकता होती है। साथ ही सहायक खनिज के परिवहन के साथ रॉयल्टी रसीद भी संलग्न होनी चाहिए। मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान ने बताया कि इस क्षेत्र में इसकी जानकारी देने वाला बोर्ड लगाया जायेगा।
ठाणे मनपा ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए विभिन्न उपाय के साथ वायु प्रदूषण की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन (8657887101) शुरू की गई है। जिस पर अब तक 22 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ठाणे मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि वे मनपा क्षेत्र में वायु प्रदूषण के संबंध में व्हाट्सएप नंबर 8657887101 पर एक तस्वीर के साथ शिकायत दर्ज करें।