Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शीघ्र शुरू करने क महापौर ने दिया निर्देश 

ठाणे [ युनिस खान ] 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण शुरू कराने का महापौर नरेश म्हस्के ने मनपा को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मध्यांतर में 18 से 44 साल के उम्र वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण मुहीम शुरू हुआ था। जिसमें कई लोगों ने कोवैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने कहा कि ऐसे लाभार्थियों के लिए तय 28 दिन की अवधि पार हो चुकी है। इनके लिए पुन: टीकाकरण शुरू किया जाना आवश्यक है।  
ठाणे सिविल अस्पताल ने भी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में टीकाकरण शुरू कर दिया है। इस पृष्ठभूमि को देखते हुए ठाणे मनपा प्रशासन को इस आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण शुरू करने का निर्देश महापौर नरेश म्हस्के ने दिया है। 18 से 44 वर्ष की आयु के अधिकांश नागरिकों ने कोवैक्सिन की पहली खुराक ली है और आईसीएमआर के नियमों के अनुसार इन नागरिकों को 28 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर कोवैक्सिन की खुराक लेने की आवश्यकता होती है। वर्तमान में ठाणे में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं शुरू है। ऐसे में पहली खुराक लेने वाले नागरिकों में भ्रम की स्थिति है कि वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलेगी अथवा नहीं। महापौर नरेश म्हस्के ने कहा कि खुद नागरिक ही लगातार पूछ रहे हैं कि टीकाकरण कब से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि भ्रम को दूर करते हुए 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन दी जाएगी। साथ ही टीकाकरण के उद्देश्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी। इस संदर्भ में महापौर नरेश म्हस्के ने लिखित आदेश मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को दिया है।

संबंधित पोस्ट

तिरुवनंतपुरम स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर में स्मार्ट सिटी के तहत परियोजनाओं की जानकारी ली

Aman Samachar

 31 अगस्त को समाप्त हो रही है विलासराव देशमुख अभय योजना का लाभ उठाने की टोरेंट पावर ने किया आवाहन 

Aman Samachar

सिविल की जगह में बनेगा 900 बेड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल

Aman Samachar

बर्डफ्लू के लिए मनपा ने नियंत्रण कक्ष शुरू कर मृत पक्षियों की जानकारी देने का किया आवाहन

Aman Samachar

वाकहार्ट अस्पताल मुंबई सेन्ट्रल के डाक्टर्स , नर्सेस व वार्ड ब्वाय ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा कार्यक्रम शामिल

Aman Samachar

एवीएम नागपुरी झॉलीवुड में करेंगी निवेश,निर्माण के साथ खरीदेगी राइट्स – संतोष सोनू

Aman Samachar
error: Content is protected !!