




संतोष सोनू ने कलाकारों निर्माता निर्देशकों को झारखंड की भाषा में बेहतर से बेहतर ऑडियो वीडियो और फिल्म निर्माण के लिए भी प्रोत्साहित किया एवं दिशा निर्देश दिये।संतोष सोनू ने खुलकर बताया कि एवीएम ऑडियो वीडियो झारखंड में निवेश करने के उद्देश्य से आई है और जितना विकास एवीएम नागपुरी का अभी तक हुआ हैं।आने वालें समय में इससे भी कहीं ज्यादा विकसित होगी।संतोष सोनू ने स्पष्ट किया कि वे लोग कॉरपोरेट कंपनी हैं और एक लेबल के रूप में तरीके से काम रहें हैं।कंपनी के दर्जनों चैनल हैं।जो कई भाषाओं में काम कर रहीं हैं।साथ ही आगामी समय में ओटीटी चैनल भी कंपनी बहुत जल्द लेकर आने वाली हैं।