Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी के 20 मामले उजागर  ,2 अल्पवयीन चोर सहित 5 को गिरफ्तार

भिवंडी [ एम  हुसेन ] भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 क्षेत्र अंतर्गत कोरोना काल में मोटरसाइकिल चोरी सहित मोबाईल चोरी की घटनाओं मेें वृद्धि हुई है जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त किसन गावित,प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन मेें लगभग 20  मामले को उजागर करने मेें पुलिस को सफलता  मिली है।
जिसमे शांतीनगर ,                                       
भोईवाडा व भिवंडी शहर इन तीन पुलिस स्टेशन अंतर्गत पुलिस पथक ने गुप्त सूचनादार द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विविध भाग से 7 आरोपियों को हिरासत में लेकर इनके पास से 5 लाख 45 हजार रुपये कीमत की लगभग 11 मोटरसाइकिल , 1 रिक्शा ,7 मोबाईल व 1 इलेक्ट्रिक मोटर जब्त कर ली है ।विशेष रूप से गिरफ्तार 7 आरोपियों में से 2 विधि संघर्षग्रस्त बालकों का भी समावेश है ।
          शांतीनगर पुलिस स्टेशन के पु उप निरीक्षक रवींद्र पाटील व इनके पथक ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले  एक अल्पवयीन लडके  सहित एक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो उसके पास से 2 लाख 31 हजार कीमत की 6 मोटरसाइकिल ,1 मोबाईल,1 इलेक्ट्रिक मोटर जब्त की है तथा भोईवाडा पुलिस स्टेशन व अपराध शाखा भिवंडी द्वारा संयुक्त कार्रवाई में एक विधिसंघर्षग्रस्त बालक को हिरासत में लेकर इसके पास स 90 हजार रुपये कीमत की 2 मोटरसाइकिल जब्त की है ।

         इसी प्रकार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने  अख्तर हुसेन गुलाम मुर्तुजा खान उर्फ दरवा,मोहम्मद याकूब इसाक अली शाह उर्फ याकूब मामा व संजय शाम सोलंकी इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 3 मोटरसाइकिल ,1 रिक्शा व 6 मोबाईल इस प्रकार 2 लाख 24 हजार रुपये का माल बरामद किया है ।उक्त प्रकार की सभी  कार्रवाई से शहर में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी इस प्रकार की जानकारी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने  पत्रकार परिषद में दी है ।

संबंधित पोस्ट

पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के लिए नपूर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करें -रज़ा अकादमी

Aman Samachar

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र की 514 इमारतें धोखादायक घोषित , 61 अति धोखादायक 

Aman Samachar

ईटन इंडिया की सभी साइटें जीरो वाटर डिस्चार्ज के रूप में प्रमाणित

Aman Samachar

धार्मिक शिक्षा के साथ दूसरी शिक्षा हासिल करने के लिए मुस्लिम समाज की आगे आने की जरूरत – मौलाना अशरफ

Aman Samachar

हीरो राजन कुमार कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

Aman Samachar

वॉकहार्ट हॉस्पिटल में अपने ब्रेस्ट क्लिनिक के लॉन्च पर ब्रेस्ट केयर के लिए जागरूकता

Aman Samachar
error: Content is protected !!