Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

गट शिक्षाधिकारी ने अपनी लड़की का इंटरनेशनल व निजी स्कूल की बजाय जिलापरिषद् विद्यालय में प्रवेश कराने के पेश की मिशाल

ठाणे [ युनिस खान ] गत कई वर्षों से ठाणे जिला परिषद् के विद्यालय डिजिटल हुए हैं और गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सभी स्तरों पर अविभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिला रहे हैं। भिवंडी तालुका के गट शिक्षाधिकारी नीलम पाटील ने अपनी लड़की अदिति का जिला परिषद के  के वैजोला विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश दिलाया है।  पाटील के इस कार्य के लिए उनकी सराहना की जा रही है।

              जिला परिषद , मनपा व अन्य सरकारी विद्यालय के शिक्षा के स्तर को निचले स्तर का मानने की लोगों धारणा बनी हुई है।  राजनेता और अधिकारी वर्ग बच्चों को सरकारी विद्यालय और भाषाई माध्यम में प्रवेश दिलाने की वकालत करते हैं। वही अपने बच्चों को निजी विद्यालय व अंग्रेजी की शिक्षा दिलाने का काम करते हैं। उनके इन्हीं बयानों की आलोचना भी खूब होती है की अपने बच्चों को अच्छे स्कूल कालेज में पढ़ाते है और आम नागरिकों के बच्चों को सरकारी विद्यालय व स्थानीय भाषा संस्कृति की बात करते है।  ठाणे जिला परिषद् के भिवंडी गट शिक्षाधिकारी के पद पर रहते हुए नीलम पाटील ने अपनी लड़की अदिति का प्रवेश जिला परिषद के वैजोला विद्यालय में प्रवेश दिलाया है।  इससे उन्होंने जिला परिषद् के विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाने व दूसरों को जिला परिषद् के विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया है। शिक्षाधिकारी बापगाँव में रहती है कुछ ही दूरी पर कल्याण व भिवंडी शहर में इंटरनेशनल व निजी स्कूल की सुविधा मौजूद है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी लड़की का प्रवेश जिलापरिषद के विद्यालय में कराया है। उनके इस निर्णय का सभी स्तरों पर सराहना की जा रही है।  प्रवेश के मौके पर शिवनगर केंद्र के प्रमुख सुनील पाटील भी उपस्थित थे।  जिला परिषद् के वैजोला की ज्ञानरचनावादी विद्यालय में शिक्षक रमेश म्हसकर व अर्चना पाटील कार्यरत हैं जो अपने प्रयास से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए केवल बोलना नहीं करके दिखाने का हमने अवसर मिला है इस आशय का उदगार नीलम ने व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद् के विद्यालय की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण है। उन्होंने कहा की जिला परिषद् के शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर विद्यार्थियों को स्पर्धा के लिए तैयार कर रहे है।  जिसके चलते अविभावकों से अपने बच्चों का जिप स्कूलों में प्रवेश  कराने आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

हजारों शिवसैनिक ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए अयोध्या रवाना 

Aman Samachar

डेनिस डिसूजा की स्मृति में कोरोना का नि:शुल्क टीकाकरण

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का डेटा-चालित रूपान्तरण को गति प्रदान करने के लिए एक्सेंचर के साथ समन्वय

Aman Samachar

शील – खर्डी गाँव को मानसून में जलजमाव व बाढ़ से बचाने के लिए 1250 मीटर लम्बा नाला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो – अशरफ पठान

Aman Samachar

कमिंस इंडिया और BITS पिलानी डिजिटल युग की निर्माण तकनीकों के लिए कमिंस कर्मचारियों को दक्षता के प्रति प्रयासरत 

Aman Samachar

पीएनबी को दूसरी तिमाही में फायदा, कारोबार में 78 फीसदी बढ़ोतरी

Aman Samachar
error: Content is protected !!