




ठाणे ग्रामीण पुलिस का कार्य क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में है लेकिन उसका मुख्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होने से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन कारीर ने मुख्यालय के निर्माण के लिए कितनी जमीन आवश्यक है इसका विस्तृत रिपोर्ट बनाने का अनुरोध किया है। जिसके अनुसार पुलिस मुख्यालय को विकसित करने के लिए अग्रिम रूप से जमीन उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक तत्काल विस्तृत रिपोर्ट सादर करें। यह बात मंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट की.
जिला पुलिस मुख्यालय के लिए चालीस एकड़ जमीन की जरूरत होगी इस बात पर पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने सहमति दिखाई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनुकुमार श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय, पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमान, जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर उपस्थित थे।