Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

मामूली विवाद में युवक की हत्या , दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

ठाणे [ युनिस खान ] वर्तकनगर इलाके में आपसी विवाद के चलते 22 वर्षीय युवक साहिल बबन जाधव की सोमवार की रात मुख्य आरोपी समेत दो अन्य नाबालिग लड़कों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने आरोपी को छह मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कमल बबन जाधव (39)  पाइपलाइन, जनकदेवी नगर, वर्तकनगर निवासी की शिकायत दर्ज तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रणव प्रभाकर माली (19) भीमनगर , वर्तक नगर निवासी समेत दो नाबालिग लड़कों कोकनी पाडा निवासियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जानलेवा हमले के मामले में हत्या एक पब गेम को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है।  मृतक साहिल जाधव पबजी के खेल में जीनियस था। इसी बात को लेकर 2019 में साहिल और तीनों आरोपियों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। साहिल ने वर्तकनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए 1 मार्च की सुबह करीब 2:39 बजे आरोपी प्रणब प्रभाकर माली व दोनों नाबालिग लड़कों ने पबजी के खेल में साहिल जाधव की हत्या की साजिश रची। तीनों ने  साहिल के सीने, पीठ, सिर और घुटनों में वार किया गया जिससे साहिल की मौत हो गई। वर्तकनगर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी प्रणब समेत दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां प्रणव को 6 मार्च तक पुलिस हिरासत और दोनों नाबालिग आरोपियों को भिवंडी बालसुधार गृह में भेज दिया है।   गया। निकम ने दिया। वर्तक नगर के वरिष्ठ निरीक्षक सदाशिव निकम के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित पोस्ट

सफाई कामगारों के साथ विधायक केलकर ने फराल का लिया आनंद 

Aman Samachar

होंडा कार्स इंडिया ने एमएसटीआई के साथ किया समझौता

Aman Samachar

चाइल्ड आर्टिस्ट -मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल ने अपनी माँ रागिनी पटेल के साथ मनाया जन्मदिन

Aman Samachar

ठाणे मंडल को कोविड 19 वैक्सीन की 1 लाख 3 हजार डोज की पहली खेप आज मिली , 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू

Aman Samachar

पीएनबी ने अपने मुख्यालय से शुरु किया `हर घर तिरंगा’ वॉकथॉन

Aman Samachar

गड्ढों को भरने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू करने की भाजपा ने की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!