Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉर्पोरेशन के चीफ फाइनैंस ऑफीसर का दीपक एल. काकू ने किया पदभार ग्रहण

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत में कृषि-जिंसों की एकीकृत कमोडिटी और कोलैटरल प्रबंधन सेवाओं के अग्रणी प्रदाता नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन (एनबीएचसी) ने श्री दीपक एल. काकू को अपना नया चीफ फाइनैंस ऑफीसर (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की है, जो 1 फरवरी 2022 से प्रभावी मानी जाएगी।

           श्री दीपक ने श्री विनोद कुमार गर्ग से पदभार ग्रहण किया है, जिन्होंने एनबीएचसी के माइक्रो एग्री कमोडिटीज लेंडिंग (कमोडिटी लाइट) एवं बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट कारोबारों के बिजनेस हेड एवं एसवीपी के रूप में कार्यरत रहने का फैसला किया है। इसके अलावा श्री गर्ग कोलैटरल प्रबंधन कारोबार के बैंकिंग संबंधों की निगरानी करेंगे तथा यूपी / उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों में एसेट प्रबंधन कारोबारों की अगुवाई भी करेंगे।

        श्री दीपक मुंबई में पदस्थ होंगे तथा फाइनैंस व रणनीतिक कदमों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अतिरिक्त वह कारोबार का विस्तार करने और लाभकारी वृद्धि हासिल करने के लिए एनबीएचसी की रणनीति लागू करने हेतु नेतृत्वकारी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके बाद वह एकाउंट्स एवं फाइनैंस की प्रबंधकीय दक्षता बढ़ाएंगे, वित्तीय रणनीतियों को डिजाइन व कार्यान्वित करेंगे तथा रणनीतिक व्यापार साझेदारियों और तकनीक का लाभ उठाते हुए मूल्य उत्पन्न करेंगे।

       एनबीएचसी के चीफ फाइनैंस ऑफीसर (सीएफओ) दीपक एल. काकू ने कहा, “मैं एनबीएचसी में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो कृषि क्षेत्र में काम करने वाली महत्वपूर्ण कंपनी है। कृषि भारत की तरक्की के लिए बेहद अहम क्षेत्र है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह कंपनी बाजार के अवसरों का लाभ उठाने तथा आगे और ज्यादा विकास करने की बेहतर स्थिति में है। मैं कंपनी के रणनीतिक विकास और तकनीक-संचालित पहलों को रफ्तार देने हेतु लीडरशिप की वरिष्ठ टीम के साथ भागीदारी करते हुए फाइनैंस डिवीजन की अगुवाई के लिए तत्पर हूं। इसके साथ-साथ मैं अपने हितधारकों के करीब होकर काम करना चाहूंगा, जिससे कंपनी की विकास रणनीति को जमीन पर उतारने में अपना योगदान कर सकूं।“

श्री दीपक एक अनुभवी पेशेवर हैं, जिनके पास फाइनैंस और रणनीति के डोमेन में 22 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव मौजूद है। वह कॉर्पोरेट फाइनैंस, स्ट्रेटजी एवं बिजनेस प्लानिंग, विलय एवं अधिग्रहण, निवेशक संबंध, एकाउंटिंग, टैक्सेशन, बिजनेस डेवलपमेंट, मैनेजमेंट रिपोर्टिंग और सीनियर मैनेजमेंट वाली जवाबदेही के साथ लाभकारी केंद्र परिचालन का प्रबंधन करने के क्षेत्र में व्यापक तकनीकी-वाणिज्यिक अनुभव रखने वाले दृढ़निश्चयी पेशेवर हैं।

उनका अनुभव वित्तीय सेवाओं, रियल्टी, शिक्षा / पब्लिकेशन मैन्युफैक्चरिंग जैसे अनेक क्षेत्रों में फैला हुआ है। इससे पहले वह ग्रुप चीफ फाइनैंस ऑफीसर के रूप में नवनीत एजुकेशन लिमिटेड (नवनीत ग्रुप) के साथ जुड़े थे। अतीत में वह एएनजेड कैपिटल, समीरा हैबिटेट, इंटेलनेट ग्लोबल सर्विसेज और स्ट्रीम ग्लोबल सर्विसेज से संबद्ध रहे।

श्री दीपक एक काबिल चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं। वह ‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस सीएफओ अवार्ड’ के गौरवशाली प्राप्तकर्ता हैं तथा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया और जय हिंद कॉलेज – मुंबई के छात्र रह चुके हैं।

संबंधित पोस्ट

मोटोरोला ने 10 हज़ार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के साथ बाजार में मचाई धूम

Aman Samachar

नक्सलियों की धमकियों के बावजूद गढ़चिरौली में पालकमंत्री शिंदे ने मनाई दिवाली

Aman Samachar

रोजगार और विकास के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है एमएसएमई – डॉ. भागवत कराड

Aman Samachar

राज्य में 34 हजार करोड़ के निवेश पर समझौता , 23 182 लोगों को मिलेगा रोजगार

Aman Samachar

अरक्षित भूखंड पर बने छः झोपड़ों पर मनपा ने चलाया बुलडोजर 

Aman Samachar

 नागरिकों की समस्या समाधान के लिए शिवसेना पदाधिकारियों की नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट

Aman Samachar
error: Content is protected !!