नवी मुंबई [ युनिस खान ] अतिक्रमण व अनधिकृत निर्माण के खिलाफ मनपा के कार्रवाई शुरू कर दिया है। आज ऐरोली विभाग के प्रभाग क्रमांक 6 यादव नगर , जयभवानी नगर में शौंचालय के अरक्षित भूखंड पर बने झोपड़ों को मनपा ने तोड़कर हटा दिया है।
टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र में शौंचालय के लिए भूखंड क्रमांक टी – 22 व टी -23 शौंचालय के लिए आरक्षित है। एमआयडीसी से 16 सितम्बर 2019 को उक्त भूखंड का का सीमांकन कर समझौता किया गया था। मनपा के शौंचालय के लिए अरक्षित भूखंड के 11 मीटर बाय 17 मीटर जमीन पर सीमेंट का शेड डालकर 6 झोपड़े बनाये गए थे। मनपा के ऐरोली विभाग की सहायक आयुक्त डा मिताली संचेती के नेतृत्व में अतिक्रमण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश निमेष ,रबाड़ा पुलिस की सुरक्षा के बीच मनपा के दस्ते ने उक्त झोपड़ों को जेसीबी मशीन से जमीदोज कर हटा दिया है।