Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मण्डल ने 31 मार्च, 2022 की समाप्त तिमाही तथा वर्ष के लिए लेखों का किया अनुमोदन

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मण्डल ने 31 मार्च, 2022 की समाप्त तिमाही तथा वर्ष के लिए लेखों का आज अनुमोदन किया है जिसकी मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं .
1.     प्रस्तावित लाभांश:
बैंक के निदेशक मण्डल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए ₹ 1.90 प्रति शेयर (19.00%) लाभांश की संस्तुति की है जो अपेक्षित अनुमोदनों के अधीन है.
2.    सशक्त वित्तीय कार्यनिष्पादन:
वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान बैंक के शुद्ध लाभ में वर्ष दर वर्ष आधार पर 80.05% का सुधार हुआ है. वित्त वर्ष 2022 के दौरान बैंक के शुद्ध ब्याज आय में वर्ष दर वर्ष आधार पर 12.55% और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान वर्ष दर वर्ष आधार पर 25.29% की वृद्धि हुई है.
3.    बैंक ने सशक्त देयता अंश दर्शाना जारी रखा है
कासा जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 12.40% की बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च, 2022 तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार ` 10,32,392 करोड़ है. कासा अनुपात वर्ष दर वर्ष आधार पर 21 बीपीएस के सुधार के साथ 36.33% से 36.54% हुआ है.
4.    कारोबार संवृद्धि में गति
अग्रिमों में तिमाही दर तिमाही और वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 7.00% और 9.60% की वृद्धि हुई है जबकि जमा राशि में तिमाही दर तिमाही और वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 10.13% और 11.75% की वृद्धि हुई है. 31 मार्च, 2022 तक बैंक का कुल कारोबार ` 17,48,800 करोड़ है.
5.    रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (रैम) क्षेत्र के ऋण में वृद्धि
बैंक ने वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 8.65% की वृद्धि, कृषि में 10.80% की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 8.56% की वृद्धि दर्ज की है. घरेलू अग्रिमों के प्रतिशत के रूप में, रैम अग्रिम 54.96% है.
6.    एनपीए में कमी :-
दिनांक 31.03.2022 तक सकल एनपीए (%) वर्ष दर वर्ष आधार पर 263 बीपीएस की गिरावट के साथ 11.11% रहा है और शुद्ध एनपीए (%) वर्ष दर वर्ष आधार पर 94 बीपीएस की गिरावट के साथ 3.68% रहा है. वित्तीय वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान क्रेडिट लागत में वर्ष दर वर्ष आधार पर 89 बीपीएस की कमी दर्ज की गई है.
7.    पूंजी अनुपात सुधार
सीआरएआर दिनांक 31.03.2021 के 12.56% के सापेक्ष दिनांक 31.03.2022 को सुधार के साथ 14.52% रहा. सीईटी 1 अनुपात दिनांक 31.03.2021 के 9.07% के सापेक्ष 31.03.2022 को सुधार के साथ 10.63% रहा. पीसीआर भी वर्ष दर वर्ष आधार पर 234 बीपीएस के सुधार के साथ दिनांक 31 मार्च, 2021 के 81.27% के सापेक्ष 31 मार्च, 2022 को 83.61% रहा है.

संबंधित पोस्ट

मध्य रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 100 दिव्यांग जनों को कम्बल व मास्क वितरित

Aman Samachar

केन्द्रीय बजट देश को विश्व महासत्ता बनने की ओर ले जाने वाला आईना है – नारायण राने

Aman Samachar

शहर को हुक्का पार्लर मुक्त करने के लिए विशेष दस्ता नियुक्त – संजय केलकर

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जीता ग्लोबल रिटेल बैंकिंग इनोवेशन अवार्ड, 2023

Aman Samachar

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस का नया हेल्थ प्लान 30 गंभीर बीमारियों को करेगा कवर

Aman Samachar

मुसलमानों की सहनशीलता को बुजदिली ना समझा जाए – अबू आसिम आजमी

Aman Samachar
error: Content is protected !!