Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भिवंडी के पहलवान प्रणय चौधरी का चयन

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मनामा, बहरीन में आगामी 2-4 जुलाई तक होने वाली 15 साल से कम एशियाई कुश्ती के लिए  भिवंडी तालुका के सरवली गांव के उभरते पहलवान प्रणय राजू चौधरी को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है.
         गौरतलब हो कि मनामा बहरीन में होने वाले अंडर-15 कुमार एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए चयन प्रक्रिया 2 जून 2022 को सोनीपत में आयोजित की गई थी. ग्रीको-रोमन 52 किग्रा भार वर्ग में प्रणय को चुना गया है.29 मई 2022 को रांची में आयोजित राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती चैंपियनशिप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रणय चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता. ओमकार संतोष कराले ने ग्रीको-रोमन 38 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीता और हर्षद प्रवीण चौधरी ने 48 में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की.
          ठाणे जिले के सर्वश्रेष्ठ पहलवान राजू चौधरी ने 4 मई 2022 से अपनी जीत की दौड़ शुरू कर दी है. पुणे वारजे में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रांची झारखंड में 29 मई 2022 को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर, सोनीपत हरियाणा में भारतीय टीम चयन टेस्ट कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा के पहलवानों को हराकर अपना स्थान पक्का किया है.उनके चुनाव के बाद, प्रणय राजू चौधरी और उनके गुरु अमोल भाऊ बुचडे और नरेंद्र कुमार के केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल, हैंडलूम निगम के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद के पदाधिकारी, भिवंडी तालुका कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्रीधर पाटिल, बंडू हनुमान पाटिल, ठाणे जिला तालीम संघ के महासचिव प्रकाश गोंधली, अंतर्राष्ट्रीय पंच विकास पाटिल, दिनेश गुंड, मारुति सातव, नवनाथ धमाल, राष्ट्रीय पंच प्राध्यापक श्रीराम पाटिल, विनोद पाटिल समेत अन्य पहलवानों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.राष्ट्रीय कुश्ती गाइड प्राध्यापक श्रीराम पाटिल ने आशा व्यक्त किया है कि प्रणय चौधरी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीत कर देश और महाराष्ट्र प्रदेश तथा ठाणे जिले का नाम उज्जल करेंगे.

संबंधित पोस्ट

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पंचायत राज्यमंत्री कपिल पाटिल का स्वागत

Aman Samachar

कर व दर वृद्धि न कर 2755 करोड़ 32 लाख रूपये का मनपा का बजट स्थाई समिति में पेश

Aman Samachar

शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मनपा आयुक्त को किया गया सम्मानित

Aman Samachar

केएल डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 3,650 छात्रों ने प्राप्‍त की स्नातक, स्नातकोत्तर व डॉक्टरेट की उपाधि  

Aman Samachar

भाजपा स्लम सेल ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

88 फीसदी इंटर-सिटी बसयात्री प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों का अनुभव करने के इच्छुक

Aman Samachar
error: Content is protected !!