भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मनपा इलाके में सड़कों पर होने वाले अवैध अतिक्रमण से पूरे शहर मुक्त बनाने को लेकर मनपा आयुक्त अजय वैद्य के सख्त फैसले का असर अब पूरे शहर में दिखने लगा है. शहर के तीन बत्ती समेत पांचों प्रभाग समिति में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के काम जोर शोर जारी है. आयुक्त के इस सराहनीय कदम को लेकर गैबीनगर स्थित सलाहुद्दीन अय्यूबी स्कूल के हाल में शुक्रवार शाम केयर फाउन्डेशन व अल हमद एजुकेशन ट्रस्ट ने मनपा आयुक्त अजय वैद्य, उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिंझाड का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में शहर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर महादेव कुंभार, मनपा के पांचों प्रभाग के कंट्रोलिंग ऑफिसर राजू वरलीकर, जलीस आज़मी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे, दोनों संस्था के अध्यक्ष गुलाम खान,अमीरूल हसन ने मनपा आयुक्त और डिप्टी कमिश्नर को पुष्प गुच्छ,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.उक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनपा आयुक्त अजय वैद्य कहा कि शहर के नागरिक ऊर्जावान और मिलनसार है. यह शहर भौगोलिक दृष्टि से एक समृद्ध शहर है. यहां नदी,महामार्ग, लाजिस्टिक गोदाम,पावर लूम, उर्वरक जमीन सब कुछ मौजूद है, अन्य शहरों की तुलना में जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हो सका, उसके लिए वो आने के बाद से प्रयत्न कर रहे हैं शहर की साफ़ – सफाई, अच्छी सड़क, पेय जल नागरिकों का अधिकार है वो उसकी पूर्ति करने के हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों की कमी के चलते देर रात तक सभी को काम करना पड़ता है उस कारण भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले समय में भविष्य की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि काम वारी नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने का एक योजना मनपा तैयार कर रही है जिससे यहां के नागरिकों को को बेहतर सुविधाओं के साथ बोटिंग करने और उससे आनंदित मय वातावरण तैयार करने समेत विभिन्न योजनाओं को अमल में लाने का प्लान है जिसको अभी गुप्त रखा गया समय आने पर सब को मालूम होगा, सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध अतिक्रमण ने शहर नागरिको के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर रखा अतिक्रमण करने वालों और अवैध निर्माण को लेकर मनपा प्रशासन गम्भीरता से लिए हुए है उसे कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा,मनपा सुविधाओं को उठाने लिए नागरिको को भी अपने कर्तव्य पूरे करने चाहिए समय पर टैक्स जमा नहीं होने के कारण मनपा को आर्थिक रूप से काफी दिक्कत होती है विकास के हर कार्य में पैसा लगता है वो तभी सम्भव है जब टैक्स की रकम समय पर मनपा के खजाने में आए .
भिवंडी में अप्रेल से लेकर दिसंबर तक टैक्स न के बराबर नागरिक भरते है और मार्च के महीने का लोगों को अभय योजना का इन्तेज़ार रहता है. उसके बाद भी पूरा टैक्स मनपा में नहीं आता है मनपा के बकाया 5 सौ करोड़ के पार पहुँच चुका है. उन्होंने नागरिकों से कहा कि वो अभय योजना देने वाले नहीं थे मगर अधिकारियों के कहने पर दो बार अभय योजना लागू किया है नागरिक समय पर टैक्स अदा कर दे नहीं तो कारवाई के तैयार रहे. उपयुक्त मुख्यालय दीपक झिंझाड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों संस्था ने एक अच्छी पहल किया इससे नागरिको को मनपा प्रशासन को एक दूसरे से जुड़ने और नागरिक समस्याओं को नजदीक से समझने का मौका मिलेगा और मनपा सुझाव और समस्याओं के निराकरण करने में मदद मिलेगी, मनपा के काम काज के तौर तरीकों अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेदारी और नागरिको के कर्तव्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहर को एक विकसित शहर बनाने के लिए आवश्यकता पर जोर देते हुए मनपा खाली तिजोरी का जिक्र करते हुए बताया कि जीएसटी कलेक्शन पर मिलने वाले अनुदान पर मनपा का काम चल रहा हैं. अगर मनपा को समृद्ध बनाने में नागरिको का अहम योगदान होता है टैक्स समय से अदा करने से विकास योजना प्रभावित नहीं होती है और उसे समय से पूरा करने में बल मिलता है, उन्होंने नागरिको से अपील किया समय पर टैक्स अदा करें और अपने आसपास गंदगी को रोकें जिससे शहर स्वच्छ और समृद्ध दोनों होगा,