Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एक्सप्रेस’ कार्यक्रम से देश के सभी राज्यों के 75 से ज़्यादा शहरों के 4,000 से अधिक छात्र लाभान्वित

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] राष्ट्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी लिमिटेड (एन.एस.डी.एल.) ने छात्रों को शिक्षित करने के उद्देश्य से विशेष रूप से तैयार किए गए ‘मार्केट का एकलव्य – एक्सप्रेस’ नामक कार्यक्रमों की श्रृंखला का सफलतापूर्वक संचालन किया।’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 8 भाषाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देश के सभी राज्यों के 75 से ज़्यादा शहरों के 4,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

       डी.ई.ए. और सेबी द्वारा 8 जून, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित ’75 वर्षों में भारत की आर्थिक यात्रा’ कार्यक्रम में एन.एस.डी.एल. की पहल, ‘मार्केट का एकलव्य-एक्सप्रेस’ पर एक ऑडियो-विजुअल फ़िल्म दिखाई गई। माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की, तथा उन्होंने पहल की सराहना करते हुए इस तरह के प्रयासों को बढ़ाने के महत्त्व को उजागर किया।

         130 करोड़ लोगों की आबादी वाले भारत में से केवल 7% लोग ही प्रतिभूति बाजार में निवेश करते हैं। भारत विश्व स्तर पर सबसे कम उम्र की आबादी वाले देशों में से एक है, जहाँ देश के नागरिकों की औसत आयु 29 वर्ष है। युवा नागरिकों का यह विशाल संसाधन देश की कार्यबल का हिस्सा बनने के साथ ही जनसांख्यिकीय लाभांश का सृजन कर सकता है। ‘मार्केट का एकलव्य’ वर्तमान में कॉलेज के छात्रों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य उन्हें वित्तीय ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है। यह उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने और उन्हें समझदार निवेशक बनने के लिए प्रशिक्षित करने का सही समय है।

     सुश्री अनुकृति शर्मा, कोटा विश्वविद्यालय की कॉलेज समन्वयक, भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं और उन्होंने कहा, यहाँ मैंने निवेश की बुनियादी बातों को सीखाजिसके बारे में पहले मुझे मालूम नहीं था। ‘मार्केट का एकलव्य – एक्सप्रेस‘ उपयोगी जानकारी प्रदान करने वाला एक बेहतरीन कार्यक्रम थाजिससे मेरे छात्रों को काफी लाभ मिला है। सचमुच यह एक शानदार पहल है और हमें छात्रों के लिए इस तरह की पहल को बढ़ावा देना चाहिए।  इन कार्यक्रमों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती पद्मजा चंद्रू, एमडी एवं सीईओ, एन.एस.डी.एल., ने कहा: कार्यक्रम को देश के विभिन्न कॉलेजों और छात्रों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ‘मार्केट का एकलव्य – एक्सप्रेस‘ पाठ्यक्रम का फास्टट्रैक संस्करण देशभर के विभिन्न स्थानों के 4000 से अधिक छात्रों तक पहुँच चुका हैजिसमें भारत के टियर 2 और टियर 3 श्रेणी के कई शहर शामिल हैं। 

संबंधित पोस्ट

पीएनबी ने रक्षक प्लस योजना के लिए फिर जीता भारतीय सेना का भरोसा

Aman Samachar

ठाणे के अपग्रेडेड अल्फा सर्विस सेंटर में कैमरा और लेंस के लिए सोनी की सर्वोत्तम कोटि की ग्राहक सेवा

Aman Samachar

महाराष्ट्र – गुजरात सीमा पर मनोर में बना भगवान परशुराम का पहला मंदिर 

Aman Samachar

रेनो इंडिया ने टोकियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता, साइखोम मीराबाई चानू को ‘रेनो काइगर’ उपहार में दिया  

Aman Samachar

आरक्षित भूखंडों पर ट्रक टर्मिनल व वाहन तल बनाकर यातायात समस्या सुलझाने की विधायक ने की मांग

Aman Samachar

लक्ज़री टावर निर्माण के लिए शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट, इंडियाबुल्स फाइनेंस और पीएजी ने मिलाया हाथ

Aman Samachar
error: Content is protected !!