Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बेरोजगार युवाओं को शिवसेना उपलब्ध कराएंगी रोजगार

ठाणे [ इमरान खान ] ठाणे शहर के शिक्षित अतिशिक्षित और कामकाजी ही युवाओं को उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए ठाणे शहर में महारोजगार मेलावा का आयोजन किया जाने वाला है । यह आयोजन शिवसेना के ओवला माजिवाडा विधानसभा क्षेत्र संपर्कप्रमुख और ठाणे शहर के पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा की अगुवाई में आगामी 14 जनवरी 2023 को किया जा रहा है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नरेश मणेरा ने बताया कि महारोजगार मेलावा में 50 से अधिक नामचीन कंपनियां सहभागी होने जा रही है। आन द स्पॉट  युवाओं का साक्षात्कार लिए जाने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र भी वरदान किया जाए। उन्होंने ठाणे शहर के तमाम युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे महारोजगार मेलावा अवसर का लाभ उठाएं। दसवीं से लेकर पदवीधारक युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध होगा। एमबीए, इंजीनियरिंग, टेक्निकल शिक्षा प्राप्त युवाओं के साथ हीअनुभवी बेरोजगारों को पात्रता के अनुरुप रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक युवाओं से मणेरा ने आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने से नहीं चुके। शिवसेना द्वारा आयोजित महारोजगार मेलावा के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
बेरोजगार युवाओं के संदर्भ में बोलते हुए नरेश मणेरा ने कहां कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह समय बड़ा ही चुनौतीपूर्ण है। निश्चित तौर पर केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण यह स्थिति आई है। युवा शक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति दोनों ही सरकार पूरी तरह उदासीन रही है। जो चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में शिवसेना की ओर से की जा रही पहल बेरोजगार युवाओं के लिए काफी लाभ लाभप्रद होगा। इसके साथ युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस महारोजगार मेलावा में शामिल होने के लिए14 जनवरी से पहले अपना आवेदन http:/bij.by/shivsena thane वेबसाइट पर लिंक को ओपन कर अपना आवेदन भर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

टोरेंट की शिकायत पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

Aman Samachar

सनटेक रियल्टी लिमिटेड ने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2021 के लिए ऑपरेशनल अपडेट की घोषणा की

Aman Samachar

मोटोरोला ने दुनिया के पहले ट्रू कलर कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया अपना एज 50 प्रो फोन

Aman Samachar

संजय सिंह बने मुंबई राकांपा हिन्दी भाषी विभाग के महासचिव

Aman Samachar

रमजान माह में होम क्रेडिट इंडिया ने जिंदगी हिट ब्रांड विचार के तहत पेश किया उम्मीद का तोहफा कैंपेन 

Aman Samachar

सिडको द्वारा पनवेल मनपा को प्रदान की जाने वाली नागरिक सेवाओं को दो माह में हस्तांतरित करने का निर्देश

Aman Samachar
error: Content is protected !!