वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में प्री-सेल्स तिमाही दर तिमाही 6% से बढ़कर हुई 371 करोड रु.
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कलेक्शन तिमाही दर तिमाही 27% से बढ़कर हुआ 321 करोड रु
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2021 में अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन हासिल किया गया
वित्त वर्ष 2021 में प्री-सेल्स और कलेक्शन्स दोनों में मज़बूत तिमाही-वार आनुक्रमिक संवृद्धि देखी गई
इंडस्ट्री के भीतर ही वित्त वर्ष 2021 में आक्रामक प्रोजेक्ट अधिग्रहण किया गया
मुंबई, अप्रैल 24, 2021: मुंबई के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक रियल्टी
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही की प्रमुख बातें–
तिमाही के दौरान मज़बूत प्री सेल्स देखी गई।
तिमाही के दौरान अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन हासिल किया गया।
असेट लाइट जेडीए मॉडल के अंतर्गत बोरिवली (पश्चिम) में ~7 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण। मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) के पश्चिमी उपनगर में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट में ~1 मिलियन वर्ग फुट के विकास की संभावना होगी।
तिमाही के दौरान मज़बूत कैश फ्लो के परिणाम स्वरुप नगण्य कर्ज़ में और भी कटौती। तिमाही के दौरान हमारे औसत उधार खर्च में और भी कमी आई है।
वित्त वर्ष 2021 की प्रमुख बातें–
ओडीसी गोरेगांव पश्चिम स्थित रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट द्वारा चालित मध्य आय वाले सेगमेंट में अब तक की सर्वाधिक प्री-सेल्स हासिल की गई – साल दर साल की 77% की वृद्धि।
इसके साथ ही विभिन्न सगेमेंट में रहने के लिए तैयार प्रोजेक्ट में भी मज़बूत प्री सेल्स देखी गई।
वित्त वर्ष 2021 में 780 करोड़ रुपए का अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन हासिल किया गया।
इंडस्ट्री के भीतर ही आक्रामक तरीके से प्रोजेक्ट अधिग्रहण किया गया – वसई, वासिंद और बोरिवली में असेट लाइट कैटेगरी के अंतर्गत लगभग कुल 8 मिलियन वर्ग फुट के 3 नए प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया गया। इन प्रोजेक्ट से कैश फ्लो और कंपनी की बैलेंस शीट और भी ज़्यादा मज़बूत होगी।
चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2021 के ऑपरेशनल परफॉर्मैन्स पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री कमल खेतान, चैयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सनटेक रियल्टी लिमिटेड ने कहा: “वर्तमान में हम संपूर्ण इंडस्ट्री में एक मज़बूत कन्सॉलिडशन देख रहे हैं और इस ट्रेंड के हम सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। इंडस्ट्री कन्सॉलिडेशन के परिणाम स्वरुप पहले ही हमने एमएमआर में वसई, वासिंद और बोरिवली में 3 नए प्रोजेक्टों का अधिग्रहण किया है। हम आगे बढ़ते हुए विकास के नए अवसरों का मूल्यांकन करने के लिए हमारे ब्रांड फ्रैंचाइज़ी और मैनेजमेंट विशेषज्ञता का लाभ उठाने की और इस प्रकार बाज़ार में हमारी कुल हिस्सेदारी को बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।
वित्त वर्ष 2021 के दौरान हमने मज़बूत प्री सेल्स और अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन हासिल किया है। हम जिन माइक्रो-मार्केट और हाउसिंग सेगमेंट में ऑपरेट करते हैं उन प्रत्येक मार्केट में हमारा एक प्रभावशाली डेवलपर बने रहना ही हमारे मज़बूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की कुंजी रही है। इसके साथ ही हमारी सेल्स और मार्केटिंग और आंतरिक मूल निर्माण क्षमताओं पर हमारा फोकस इस मज़बूत प्री-सेल्स और कलेक्शन्स के ट्रेंड को आगे बढ़ते हुए संवहनीय बनाने के लिए हमें सक्षम करेंगे।