Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

गिरिडीह के अक्षय राज बहुत जल्द दिखेंगे साउथ की तमिल फिल्म ईमेल में

गिरिडीह [ अमन न्यूज नेटवर्क ] म्यूजिक वीडियो से फिल्मों का सफर अभिनेता अक्षय राज बहुत जल्द साउथ की तमिल फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।अक्षय राज गिरिडीह के रहने वालें हैं और कई म्यूजिक वीडियो और झारखंड की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।लेकिन,जल्दी ही इनका अभिनय साउथ की तमिल फिल्म ईमेल में देखने को मिलेगा।
       उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और संभवतः फरवरी में टीजर जारी होगा।वहीं फिल्म मार्च में रिलीज की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्हें निर्माता निर्देशक एसआर राजन ने मौका दिया हैं।जिसके लिए उन्होंने उनको धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म में कई अन्य साउथ के लोकप्रिय व चर्चित कलाकारों के संग नजर आयेंगे।
      अक्षय राज साउथ की तमिल फिल्म में काम करके उत्साहित हैं।उन्हें फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार हैं और उम्मीद कर रहें हैं कि फिल्म में दर्शकों को उनका अभिनय जरूर पसंद आयेगा।चूंकि,आज के समय में साउथ की फिल्में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।कारण फिल्म निर्माण की गुणवत्ता।ऐसे में साउथ की फिल्मों में काम पाना अक्षय राज अपने आपको शुभाग्यशाली मानते हैं और आगे भी फिल्में करना चाहतें हैं। बताया जाता हैं कि फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर हुई हैं।जहां फिल्म की सूटिंग मैसूर,मुंबई, गोवा,बैंगलोर, पांडिचेरी,चेन्नई में हुई हैं।वहीं गानों को गोवा और मुंबई में फिल्माया गया हैं।इस फिल्म में अक्षय राज सेकंड लीड में हैं।मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को तेलुगु,मलयालम,कन्नड़ और हिंदी में भी डब किया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

मनपा के आरक्षित भूखंडों से अविलंब अतिक्रमण हटाने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश 

Aman Samachar

जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए पोषण महा अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलेगा – पुष्पा पाटील

Aman Samachar

एकता व भाईचारा बढ़ाने के लिए अपने अपने समाज के कट्टरपंथ को रोकना होगा – संजय सिंह

Aman Samachar

ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी जनमोर्चा की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन 

Aman Samachar

मनपा मुख्यालय में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई व सुरक्षा कड़ी करने का आयुक्त ने दिया निर्देश 

Aman Samachar

486 अकस्मिक मृत्यु के बारे में 7 दिनों में पक्ष रखने का जिला प्रशासन का आवाहन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!