ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे राजस्व उपविभाग के सहायक पुलिस आयुक्त की ओर जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक अकस्मिक मृत्यु के 586 मामले दर्ज हुए हैं। उक्त मृत व्यक्तियों के मौत के कारणों की जाँच प्रस्तावित है। यह रिपोर्ट जारी होने से 7 दिनों के भीतर उक्त मृतकों के बारे मेंइ किसी को कोई जानकारी है तो वे अपना पक्ष रख सकते हैं।
फौजदारी प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 174 के तहत मृत व्यक्तियों के मृत्यु के कारणों की दर्शनी कारणों की रिपोर्ट राजस्व उपविभाग कार्यालय को पुलिस द्वारा प्राप्त हुआ है जिसकी जांच शुरू है। जिसके अनुसार पुलिस से प्राप्त 486 मृतकों की सूची ,मृतकों मृत्यु के कारन ,अकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट , पुलिस थाने का नाम व मृत्यु के प्रकार आदि की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय की वेब साईट (www.thane.nic.in) ,उप विभागीय दंडाधिकारी कार्यालय ,दूसरी मंजिल , जिलाधाकारी कार्यालय ठाणे व ठाणे तहसीलदार कार्यालय स्टेशन रोड ठाणे में मृत व्यक्ति के कारण दर्शाने वाले आदेश व जांच प्रस्तावित है। मृतक के मृत्यु संबंधी कारन के बारे न उनके रिस्तेदारों हितचिन्तक व अन्य किसी को संदेह , शिकायत व आपत्ति होने संबंधी पक्ष रखना है तो उससे संबंधित प्रमाण के साथ 7 दिन के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय स्थित उप विभागीय अधिकारी के समक्ष मौखिक व लिखित स्वरूप में अपना पक्ष रख सकते हैं। इस आशय का आवाहन ठाणे विभाग के उपविभागीय दंडाधिकारी अविनाश शिंदे ने किया है।