Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
खास खबरब्रेकिंग न्यूज़

एकता व भाईचारा बढ़ाने के लिए अपने अपने समाज के कट्टरपंथ को रोकना होगा – संजय सिंह

ठाणे [ युनिस खान ] देश में सामाजिक एकता और भाईचारा बढाने की जरुरत है। इसके लिए दोनों समुदाय को अपने अपने कट्टरपंथियों को रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा। इस आशय का उदगार आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की समाज को बांटने और तोड़ने की कोशिस करने वालों को रोकना होगा।

      अपने मुंबई प्रवास के दौरान सांसद सिंह ने मुंब्रा में हाफिज अब्दुल रब मदनी के निवास पर आगमन के समय उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख लोगों से मुलाक़ात की। इस दौरान सैयद अली अशरफ , शामीम खान ,हाफिज अब्दुल रब मदनी ,एहसान खान ,अलीम खान आदि से सांसद सिंह का सत्कार किया। सांसद सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है। लोग नफरत और झूठ की बुनियाद पर चल्र रही केंद्र सरकार से परेशान है।
         उन्होंने आगे कहा कि एससी , एसटी में किसी अन्य जाति को शामिल करने के पहले एससी एसटी आयोग की अनुमति लेने जरुरी होता है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने मणिपुर में ऐसा ही किया गया जिससे मैती और कुकी समुदाय में शुरू शुरू हुए हिंसा में बड़ी संख्या में लोग मारे गए। केंद्र और राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाया। यही नहीं संसद की कुछ ही दूरी पर नुह में दंगा हो गया। यह दंगे रातो रात नहीं होते हैं जब लोगों को भड़काने के बयान आ रहे थे तो सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे उसकी मंशा साफ़ दिखाई देती है। उन्होंने कहा की मणिपुर , मेवात में आग लगाने का काम किया गया यह आग बुझाने का काम हम ,आप बुद्धिजीवियों को करना होगा। हिन्दू मुस्लिम का नाम लेकर राजनीति करने वाली भाजपा सबसे अधिक हिन्दुओं का नुकसान कर रही है।

संबंधित पोस्ट

रोटरी ने सौंपे एचबीटी अस्पताल को 5 यूनिट आक्सीजन काॅन्सेंट्रेटर

Aman Samachar

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन शिविर में सफलता के गुर सिखाया गया  

Aman Samachar

कोरोना जांच की दर 4500 रूपये से घटाकर 980 रूपये निर्धारित – राजेश टोपे

Aman Samachar

दिवाली के अवसर पर सामाजिक संस्था शिवशांति प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं ने साफ़ किया तालाब

Aman Samachar

 लाकर में आभूषण रखने जा रहे व्यक्ति के हाथ से थैली झटककर चोर फरार

Aman Samachar

अलग अलग घटनाओं में तैरने गए तीन लड़कों समेत चार लोगों की मौत से आज का दिन काला रविवार बन गया 

Aman Samachar
error: Content is protected !!