Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शहर में बगैर फायर एनओसी के चलने वाली अस्पतालों की जाँच कर सील करने की मांग 

ठाणे [ युनिस खान ] मुंबई ड्रीम माल्स की सनराईज अस्पताल में लागी आग जैसी घटना से बचने के लिए ठाणे की कोविड व नान कोविड समेत सभी अस्पतालों की फायर आडिट कराने की मांग ठाणे शहर जिला भाजपा उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने किया है।  उन्होंने बगैर फायर एनओसी के चलने वाली अस्पतालों की जांच कर उन्हें सील करने  कि मांग किया है।

                         मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा व मुख्य अग्निशमन अधिकारी को पत्र देकर त्रिपाठी ने कहा है कि 25 मार्च की मध्यरात्री मुंबई भांडुप के ड्रीम्स माल्स की सनराईज अस्पताल में आग लग गयी जिसमें 11 मरीजों की मृत्यु हो गयी।  आग की इस घटना में पांच लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए थे जिन्हें उपचार के लिए विविध अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल के 30 अन्य मरीजों को मुलुंड के जम्बो कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया।  अस्पताल में अपना उपचार व जान बचाने के लिए भर्ती मरीज आग की बलि चढ़ गए।  शहर भाजपा उपाध्यक्ष त्रिपाठी ने मनपा आयुक्त व मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि मनपा क्षेत्र में  कोविड व नान कोविड समेत अनेक अस्पताल बगैर फायर एनओसी के चल रहे हैं। इसके बारे न स्वाभिमान संघटना की ओर से पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि मुंबई के अस्पताल में आग लगने की घटना की पुनरावृत्ति ठाणे में हो इसके लिए मनपा को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। बगैर फायर एनओसी के चलने वाली अस्पतालों  जांच कर उन्हें सील करने की कार्रवाई की जाये। यदि मनपा व अग्निशमन विभाग कार्रवाई नहीं किया तो हम तीव्र आन्दोलन करेंगे।

संबंधित पोस्ट

पानी की भारी किल्लत से परेशान महिलाओं ने मनपा मुख्यालय पर धरना आन्दोलन की दी चेतावनी

Aman Samachar

उप्र के मुख्‍यमंत्री से अधिक विद्युत परियोजनाएं आबंटित करने का एसजेवीएन के निदेशक ने किया आग्रह 

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेते हुए वाकथान का किया आयोजन

Aman Samachar

जानवरों का शोषण करने वाले उद्योगों के झूठ के बहकावे में न आने की अपील

Aman Samachar

इंटरनेशनल क्रिकेट में सुरेश रैना के 15 साल पूरे, लेकिन पहले मैच को नहीं करना चाहेंगे याद

Admin

जिले में रेमडेसिविर समन्वय व संनियंत्रण पथक व चौबीस घंटे कार्यरत रहने वाला जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!