



ठाणे , महाराष्ट्र [ अमन न्यूज नेटवर्क ] साक्षात शिव लोक को पृथ्वी पर साकार करने वाले उज्जैन में महाकालेश्वर कारीडोर के मुख्य वास्तु विशारद कृष्ण मुरारी शर्मा का सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान सत्कार किया गया .इस कारीडोर का गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था . एड बी एल शर्मा ने की अगुई में कार्यक्रम हुआ है .
उज्जैन के 125 एकड़ भूमि पर बने महाकालेश्वर कोरिडोर की संकल्पना को साकार कर वृन्दावन के लाल व मुख्य वास्तु विशारद कृष्ण मुरारी शर्मा ने पांच वर्षों के अथक परिश्रम के बाद शिव लोक को पृथ्वी पर साकार करने का कार्य पूरा किया .पुराणों और शास्त्रों के अध्यन कर कई से बात कर भगवान शंकर की वास्तविक कथाएँ और लीलाओं को पृथ्वी पर उकेरा है . महाकाल वन में महाकवि कालीदास द्वारा बताये गए स्वरूप का चित्रांकन किया जा रहा है . आर्किटेक्ट कृष्ण मुरारी शर्मा की इस उपलब्धि को सनातन धर्म के लिए मील का पत्थर बताते हुए जय परशुराम सेना के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने उनका सत्कार करते हुए ख़ुशी व्यक्त किया है .
