Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मानसून व कोरोना काल में स्वच्छता के ठेके की निविदा प्रक्रिया शुरू करने की मांग 

ठाणे [ युनिस खान ] शहर की सड़कों व रास्तों की सफाई के ठेके की कोरोना के चलते दो बार अवधि बढाई गयी है। अब तीसरी बार अवधि न बढाकर अल्पावधि की निविदा जारी प्रक्रिया शुरू करने की मांग कांग्रेस नेता व पूर्व नगर सेवक संजय घाडीगावकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा को दी ज्ञापन के माध्यम से किया है।

               उन्होंने कहा है कि बगैर निविदा प्रक्रिया के रास्तों व फुटपाथों की सफाई का ठेका मिलने से ठेकेदार सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं।  कुछ अधिकारीयों व ठेकेदारों की मिलीभगत से ठेका चलता रहता है और अस्वच्छता फैली रहती है। पूर्व नगर सेवक घाडीगावकर ने कहा है कि कोरोना के चलते सफाई ठेके की दो बार बगैर निविध अवधि बढाने के बाद 18 मई 2021 के सफाई ठेके की अवधि समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन व कोरोना काल में शहर की स्वच्छता पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। मनपा के घनकचरा विभाग की अन्य निविदा समेत जलापूर्ति विभाग ,सार्वजानिक निर्माण विभाग के रास्ते ,नाले , आरोग्य विभाग की कोविड उपाय योजना आदि की निविदा निकलने में कोरोना की कोई समस्या नहीं है।  मात्र रास्तों की सफाई के लिए अवधि पर अवधि क्यों बढाई जा रही है। पूर्व नगर सेवक घाडीगावकर ने कहा  है कि कोरोना काल में शहर की स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने की व मानसून पूर्व तैयारी करना जरुरी है। उन्होंने कहा है कि 23 वर्ग में दैनिक सफाई के ठेके दी गयी निविदा की अवधि वृद्धि तत्काल रद्द कर आन लाईन निविदा प्रक्रिया शुरू कर 7 दिन में पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने मनपा आयुक्त डा शर्मा से कोरोना काल व मानसून के देखते हुए शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया है। दैनिक सफाई के ठेके की अवधि न बढ़ाते हुए कम अवधि की निविदा प्रक्रिया के तहत ठेका देने की मांग किया है।

संबंधित पोस्ट

एच एस सी में रईस जूनियर कालेज का शानदार परीक्षाफल 

Aman Samachar

चौबीस घंटे में कोरोना से 77 मरीज मिलने से ठाणे शहर कोरोना मुक्त होने की राह पर

Aman Samachar

अस्पताल , बेड व एम्बुलेंस की जानकारी एक ही संपर्क नंबर पर उपलब्ध 

Aman Samachar

पीएनबी और असम रायफल्स ने पीएनबी रक्षक प्लस योजना के लिए करार पर किए हस्ताक्षर

Aman Samachar

 ‘ड्राई वेस्ट बैंक’ उपक्रम के माध्यम से मनपा छात्रों को सिखा रही है स्वच्छता 

Aman Samachar

कोरोना मृत्यु दर कम करने के लिए सरकारी व निजी अस्पताल के डाक्टरों से पालकमंत्री ने किया भावनिक आवाहन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!